
आष्टा । आज प्रातः आष्टा अनुविभाग के सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भगतपुरा (उमरधड़) से एक पति-पत्नि की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । कुछ समय बाद उक्त मामले की जो जानकारी आई उससे कई तरह के प्रश्न इस मामले को लेकर खड़े हुए,जो जांच के बड़े बिंदु है ।


जांच एवं पीएम रिपोर्ट के बाद ही जो चर्चाएं एवं बाते सामने आई है उसका खुलासा होगा । क्योंकि इस प्रकरण में पति सोनू पिता ओंकार फांसी पर लटका मिला है एवं उसकी पत्नि ममता बाई घर मे मृत अवस्था मे मिली है । सूचना पर सिद्दीकगंज पुलिस मौके पर पहुची ।


दोनों के शवों का पंचनामा बना कर शव पीएम के लिये सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया । पीएम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौप दिये गये । इस मामले में ममता बाई के परिजनों रिश्तेदार फूलसिंह निवासी सामरी का कहना है की उसे सूचना किसी अन्य के माध्यम से करीब 9 बजे मिली,लड़के के परिजनों ने सूचना क्यो नही दी ।


ग्राम वालो ने जमाई को क्यो मरने दिया,उसे क्यो नही रोका,जब आज में आया तो मुझे मारने क्यो दौड़े,जब मेंने पूछा तो पहले कहा ममता करंट लगने से मर गई,फिर अब कह रहे है दवाई से भरी मतलब कुछ तो गड़बड़ है,कुछ बड़ा कारण छुपाया जा रहा है,मुझे ऐसा लगता है.? ।


फूलसिंह,मृतिका के रिश्तेदार, ग्राम सामरी
वही मृतक सोनू के चाचा मेहरबान सिंह का कहना है की मेरे पास सोनू की लड़की आई उसने घटना की जानकारी दी । जब वहां पहुचा तो देखा लड़का फांसी पर लटका था,ममता घर मे पड़ी थी ।


आकाश अमलकर,एसडीओपी आष्टा
पुलिस को सूचना दी,उसके बाद आष्टा ले आये । वही एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया सोनू ने फांसी लगाई तथा ममता घर मे मृत मिली कारण अभी अज्ञात है,पीएम रिपोर्ट से ही खुलासा होगा की ममता की मौत कैसे हुई है । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है ।


पुलिस को खरी खरी सुनाते हुए मृतक महिला के परिजन

वही हमारे सूत्र बता रहे है की इन दोनों की मौत साधारण नही है,ना ही मौत सामान्य कारण से नही हुई है,मौत के पीछे कुछ बड़ा कारण तो है,मतलब मामला संदिग्ध है..?
यहा ये भी बड़ा प्रश्न है की दोनों में पहले कौन मरा है.? इसका खुलासा भी पीएम रिपोर्ट से ही होगा ।


वही जब सिद्दीकगंज पुलिस दोनों मृतकों के शव पीएम के लिये आष्टा ले कर आई तब पीएम कक्ष के बहार मृतिका ममता के रिश्तेदारों ने सिद्दीकगंज पुलिस को काफी खरी खरी सुनाई,जो कुछ वो कह रहे थे उससे लगा की इस घटना में कही ना कही


मेहरबानसिंह मृतक सोनू के चाचा
सिद्दीकगंज पुलिस की पूर्व में किसी मामले में कोई ना कोई लापरवाही रही है..?,जो आज घटी घटना से कही ना कही जुड़ी हो सकती है.? जिला पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी आष्टा को इस एंगल की ओर भी ध्यान देना होगा की क्या सिद्दीकगंज पुलिस की पूर्व में कोई लापरवाही हुई है जो आज इस घटना से कही ना कही जुड़ती है .?

























