
कल गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम पंचायत हर्राजखेड़ी में एक मासूम बालक का पैर फिसल गया और वो पपनास नदी के गहरे पानी मे चला गया । घटना के बाद से ही उक्त बालक की खोज की जा रही है ।

घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी आष्टा से पहुचे,सूचना पर जिले से एसडीआरएफ का दल भी मौके पर पहुचा ओर बालक को खोजने का अभियान शुरू किया ।


आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर हर्राजखेडी घटना स्थल पपनास नदी पर पहुचे । दुखी पिता राजेन्द्र मालवीय से मिले,घटना की जानकारी ली एवं बालक बंटी मालवीय उम्र लगभग 10 से 12 साल की खोज में लगी टीम के प्रमुख एवं स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली ।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने घटनास्थल से उच्च अधिकारियों से चर्चा कर एक ओर टीम एवं स्थानीय गोताखोरो की टीम भेजने को कहा, ताकि जल्दी से जल्दी बच्चे को ढूंढा जा सके ।


विधायक ने बालक के परिजनों को भरोसा दिया की खोज कार्य मे ओर तेजी लाई जायेगी ताकि डूबे बालक को खोजा जा सके । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बालक के पिता राजेन्द्र मालवीय से कहा आप धैर्य रखें,

दुख की इस बिकट घड़ी में आपका विधायक आपके साथ खड़ा है,बालक को खोजने में जो भी ज्यादा से ज्यादा प्रयास हो सकते है,सब करेंगे । इस दौरान एसडीएम नितिन टाले, सतीश सोनानिया भी साथ थे ।

“पर्युषण पर्व के समापन पर
अरिहंतपुरम मंदिर की जलयात्रा एवं सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में विधायक हुए शामिल,सकल दिगम्बर जैन समाज से की क्षमावाणी”


श्री दिगम्बर जैन समाज के चल रहे पर्युषण पर्व के समापन पर आज श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अरिहंतपुरम अलीपुर की श्रीजी की जलयात्रा,भगवान के अभिषेक एवं सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती


नगर भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया,नगर महामंत्री विशाल चौरसिया,नगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र ठाकुर,पार्षद डॉ सलीम,युवा नेता सौरभ जैन आदि शामिल हुए। अलीपुर जैन मंदिर से पूज्य मुनिश्री के शुभ सानिध्य में श्रीजी की जलयात्रा पार्वती नदी किनारे स्तिथ पांडुक शिला स्थल पर पहुची यहा पर भगवान के अभिषेक व अन्य धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।


कार्यक्रम में शामिल विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उपस्तिथ सकल दिगम्बर जैन समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं से विगत वर्ष में हुई समस्त भूलो के लिये सकल समाज से क्षमा मांगी । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर सहित सभी उपस्तिथ जनप्रतिनिधियों ने


मुनिश्री प्रवर सागर मुनिराज एवं सजग सागर जी तथा सानंद सागर मुनिराज जी के पावन सानिध्य में तथा ब्रह्माचारिणी पुष्पा दीदी और सुनिता दीदी को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया । उत्तम क्षमा के पुनीत दिवस पर निकली जलयात्रा में बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्तिथ थे ।


“शाम से लेकर सुबह तक जारी रहा नयनाभिराम झांकियों का सिलसिला
नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने सभी गणेश मंडलों को नगद पुरूस्कार से किया सम्मानित”


प्रदेश में ख्याति प्राप्त नगर की गणेश विसर्जन पर परंपरागत झांकियों की एक झलक पाने के लिए शनिवार की रात हजारों लोगों ने रतजगा कर झांकियों की प्रस्तुति को निहारा। झांकियों को लेकर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके आष्टा नगर में परंपरानुसार करीब एक दर्जन समितियों ने झांकियों का निर्माण कर सुसज्जित झांकियों का प्रदर्शन चल समारोह के दौरान किया।


शहर के प्रमुख गणेश समितियों द्वारा सालों से भव्य झांकियां निकाली जाती है। इस साल भी पौराणिक गाथाओं, देशभक्ति पर नगर में नयनाभिराम झांकियां निकाली गई।

इसी प्रकार पार्वती नगर में भी गणेश प्रतिमाओं का भी भव्य चल समारोह निकाला। नयनाभिराम चलित झांकियों का कारवां सिविल अस्पताल चौराहा से प्रारंभ हुआ जो प्रदर्शन करते हुए रांका जी की धर्मशाला के समीप परदेशीपुरा पहुंचा, जहां नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर


नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में श्री गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों, अखाड़ा के कलाकारों व चलित झांकियों का प्रदर्शनकारियों को साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक झांकियों को नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगद राशि भेंटकर पुरूस्कृत किया गया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा नगर सर्वधर्म सम्भाव का आस्थावान नगर है, यहां के नागरिकगण प्रत्येक तीज-त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाते है जो हमारे नगर की गंगा-जमुना तहजीब को प्रदर्शित करता है।

श्री मेवाड़ा ने कहा कि गणेशोत्सव के युवा पदाधिकारीगण बधाई के पात्र है, जिन्होंने वर्षो पुरानी परंपरा को संजोये रखा और रात-दिन मेहनत कर हजारों नागरिकों के मनोरंजन के लिए झांकियों को तैयार करते है, आशा है इसी प्रकार परंपरा को आप हमेशा अक्षुण बनाए रखेंगे।
नपा द्वारा की गई व्यवस्था की हुई सराहना – समूचे 10 दिवस में नगरपालिका द्वारा श्रीगणेश पांडालों के आसपास सहित विसर्जन कुंड एवं अनंत चतुदर्शी चल समारोह मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं से हर कोई प्रसन्न नजर आया।

नपा द्वारा किए गए स्वागत के प्रतिउत्तर में प्रत्येक श्रीगणेश मंडल के पदाधिकारीगण एवं चलित झांकियों के कलाकारों द्वारा नगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की।
नगरपालिका द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह मंच पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, भैया मियां, रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, आरती सुभाष नामदेव, अरशद अली,व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पूर्व पार्षद गिरजा कुशवाह, युवा पत्रकार अक्षत पाठक, पवन वर्मा, रोहित सेन, यश छाजेड़, महेश मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा, सोमी कटारिया, सहित नपा के कर्मचारीगण मौजूद थे।

“भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक सम्पन्न,बलराम जयंती मनाने को लेकर हुई चर्चा”

भारतीय किसान संघ तहसील आष्टा की मासिक बैठक आज कृषि उपज मंडी के बैठक कक्ष में आयोजित की गई । बैठक का शुभारम्भ तहसील अध्यक्ष द्वारा ध्वज लगाकर एवं अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया । तहसील मंत्री द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया । बैठक में प्रांत से तहसील प्रवास पर आये प्रांत महामंत्री रघुनंदन रघुवंशी का मार्गदर्शन मिला । जिला अध्यक्ष ने संगठन के बारे में एवं आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के बारे में जानकारी दी जिसमें बलराम जयंती उत्सव, किसान दिवस एवं 15 तारीख का जिला केंद्र पर ज्ञापन आदि बिंदु मुख्य रहे । सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान बलराम की आरती कर प्रसाद वितरण किया ।


बैठक में किसानो की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से गत वर्ष का बीमा क्लेम, इस वर्ष सोयाबीन में कई प्रकार की बीमारियों से नुकसान एवं राजस्व बिजली सहकारिता आदि विभाग से संबंधित समस्याओं, आगामी रवि सीजन की तैयारी संबंधी समस्याओं में किसानों को समय पर एवं गुणवत्ता युक्त खाद बीज और दवाई मिले निर्बाध बिजली एवं गुणवत्ता युक्त बिजली मिले सरकारी कार्यालय में किसानों के साथ लटकाने भटकाने वाली पद्धति आदि प्रकार की परेशानियों पर चर्चा हुई । सभी कार्यकर्ताओं ने जिला ज्ञापन में अधिकतम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हो ऐसा प्रयास करने का व्रत लिया ।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र आर्य, जिला उपाध्यक्ष गजराज सिंह ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल मंडलोई, ज्ञानसिंह मेवाड़ा,ज्ञानसिंह वर्मा, तहसील मंत्री विनोद, तहसील उपाध्यक्ष शिवनारायण, तहसील कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह मिट्ठूपुरा,विनोद वर्मा , मांगीलाल, रमेश चंद वर्मा, मांगीलाल परमार, ज्ञान डाबरी,अखिलेश जैन, रमेश आचार्य आदि किसान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

“चलित झाकियों को नगद राशि एवं सम्मान पत्र भेंट कर आष्टा युवा संगठन संस्था ने किया सम्मानित”

आष्टा नगर में में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा एवं चलित झाकियां विभिन्न मंडलों द्वारा निकाली गई । नगर के सामाजिक संस्था आष्टा युवा संगठन द्वारा नगर के कालोनी चौराहे पर चालित झाकियों को नगद राशि ग्यारह सौ रु एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया एवं कलाकारों द्वारा झाकियों का प्रदर्शन किया । झाकियों में नवदीप गजानंद मंडल राठौर मंदिर,महाकाल मंडल प्रगति गली, बुधवारा ग्रुप,बजरंग मंडल खत्री मार्केट का सम्मान किया गया,

इस अवसर पर आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी,संचालन करता कुशल पाल लाला ,पवन राका,सचिन शोभाखेड़ी,पवन यादव,पीयूष राठौर ,सोनू सांगते उपस्थित थे

लिखते लिखते…
कल गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम हर्राजखेड़ी की पपनास नदी में जो बालक बह गया था,देर शाम खबर आई की उक्त बालक का शव खोजी दल ने बरामद कर लिया है….
























