
आष्टा । आष्टा क्षेत्र के ग्राम हरार्जखेड़ी मे
आज दिनांक 6/9/25 को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्राम हराजखेड़ी की पपनाश नदी मे 3 बालक जिनकी उम्र 10 से 12 वर्ष बताई गई,जो गणेश विसर्जन करने के लिये गये थे ।

जो पपनास नदी के किनारे कीचड मे फिसल कर बह गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मौके पर ड्यूटी मे उपस्थित ग्राम चौकीदार मानसिंह ने 2 बालको को नदी मे डूबने से बचा लिया जबकि एक बालक बंटी पिता राजेश मालवीय उम्र 10 वर्ष डूब गया। पूर्व मे चौकीदार द्वारा इन्ही बालको को नदी से भगाया गया था। ग्राम जनों द्वारा नदी मे तलाश की जा रही है । एसडीआरएफ सीहोर को सूचित किया गया है।
“सभी नागरिक,गणेश मंडल के सदस्य सावधानी रखें”
सभी श्री गणपति समितियों से विनम्र अपील है कि, वर्तमान में भारी बारिश के कारण, सभी नदी नाले उफान पर हैं । अत: श्री गणपति विसर्जन करते समय किसी भी कीमत पर नदी, नाले,तालाब के अंदर न जांय।

और न ही किसी को प्रेरित करें,अगर कोई ऐसा करता है तो उसे बताएं कि, उसके घर पर उसका परिवार उसके सकुशल लौटने का इंतजार कर रहा है
जरा सी चूक जीवन भर का दर्द बन सकती है । इसलिए सावधानी में ही सबकी भलाई है । गणेश विसर्जन करने बच्चों को ना भेजे ओर अगर बच्चे जाये तो उनके साथ बड़े सदस्य जरूर जाये और पूरी सावधानी भी रखे ।
























