आष्टा । जिस स्थान पर आज जावर में सीएम राइज स्कूल का विशाल भवन बन कर तैयार हुआ है,वो पहले जावर का हायर सेकेंड्री स्कूल एवं उसका परिसर हुआ करता था । इस परिसर में एक वर्षो पुरानी बाबड़ी थी जिसमे हमेशा पानी रहता था ।


जब जावर में सीएम राइज विद्यालय स्वीकृत हुआ,उसका निर्माण शुरू हुआ,आज विशाल भवन बन कर तैयार तो गया,लेकिन उक्त परिसर से वर्षो पुरानी बाबड़ी गायब हो गई । सूत्र बताते है,ठेकेदार ने उक्त बाबड़ी को बुर कर उक्त स्थल को प्लेन कर दिया ।

परिसर से बाबड़ी के गायब होने,उसे बुरने की जावर भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 13 के पार्षद और पूर्व मंडल महामंत्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने विगत दिवस सांदीपनी विद्यालय भवन निर्माण के ठेकेदार द्वारा बिना प्रशासन,शिक्षा विभाग को बताएं उक्त प्राचीन बावड़ी को बुर दिया गया था का मुद्दा उठाया ।


इस संदर्भ में पार्षद वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी को पत्र लिखकर उक्त बात की जानकारी दी थी ।मुख्यमंत्री द्वारा वीरेंद्र सिंह ठाकुर के पत्र पर कार्यवाही करते हुए निर्देश दिए की उक्त बावड़ी का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जावे ।


वहीं पार्षद वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शासकीय विद्यालय जावर में बहुत प्राचीन बावड़ी थी जहां पर दूर-दूर से लोग पानी भरने के लिए आते हैं लेकिन ठेकेदार के द्वारा बिना प्रशासन को बताएं अपनी मनमर्जी करते हुए उक्त बावड़ी को बुर दिया गया है

वहीं पार्षद वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि एक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश अनुसार एवं मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा प्राचीन जल संरक्षण को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं


इसी संबंध में सरकार के द्वारा गंगा जल संवर्धन योजना भी चलाई जा रही है, लेकिन इसके विपरीत सांदीपनि विद्यालय के ठेकेदार ने अपनी मनमानी को करते हुए उक्त प्राचीन बावड़ी को बुर दिया गया है

एवं उक्त स्थान पर कोई निर्माण कार्य भी नहीं हुआ है । सवाल यह उठाता हैं कि जब उक्त जगह पर कोई निर्माण कार्य नहीं होना था तो किस आधार पर ठेकेदार के द्वारा उक्त बावड़ी को बुर कर उसको नष्ट किया गया है ।

इस बात को लेकर विगत दिवस जावर तहसीलदार ने सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण कर उक्त बावड़ी की जगह पर भी निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।

वहीं वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के यशस्वी और संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे पत्र को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता पूर्वक पड़ा है एवं कार्यवाही के लिए शासन को निर्देश के आदेश दिए हैं।
























