
पुण्यशाली जीव तो दस दिनों तक एवं सालभर धर्म -आराधना कर भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं।धन का लोभ सभी को है। व्यक्ति पांच इंद्रियों का दास है। धन के लिए हर व्यक्ति को समुद्र की तरह लोक – कषाय है ,वह कभी शांत नहीं होती है।लोभ जाने पर आत्मा पवित्र होती है।धन – संपदा से अधिक लोभ है

जबकि सुई की नोक बराबर भी धन साथ नहीं जाता है।लोभ के कारण एक-दूसरे की जान के दुश्मन हो गए हैं।लोभ के कारण त्रियंच गति में जाओगे। यथा शक्ति अनुसार दान करें और चारों कषायों का त्याग करें।लोभ पाप का बाप है।धन तृष्णा की खाई के समान है, इच्छा को शांत करें।कषायों के कारण अनंत संसार बढ़ रहा है।


यथा शक्ति अनुसार दान करें।लोभ बढ़ाने वाले भी हैं, वह पापी है। सपना कभी अपना नहीं होता है। कोई खुली आंखों से तो कोई बंद आंखों से सपने देखते हैं।
उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर पर्यूषण पर्वाधिराज महापर्व के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म पर आशीष वचन देते हुए मुनिश्री सानंद सागर मुनिराज ने कहीं।

आपने कहां अनादिकाल से दान की परम्परा चली आ रही है। इतनी अधिक धन – संपदा कहा ले जाओगे। ऐसे अनेक लोग हैं जिनके पास सात पीढ़ियां आराम से घर बैठकर का ले फिर धन समाप्त नहीं होगा। उन्हें फिर भी धन प्राप्त करना है। व्यक्ति लोभ के कारण अनादिकाल से जनम -मरण करते आ रहे हैं।लोभ से मुक्ति नहीं होने वाली है।


मुनिश्री सानंद सागर जी ने बताया रावण बहुत बड़ा विद्याधर था, विद्या का अपार भंडार था रावण के पास।वह असुरों के वंश का था।लोभ के कारण सीता का हरण किया।सोने का हिरण को देखकर सीता ने उसे पकड़ कर लाने का श्रीराम से कहा।

श्रीराम हिरण को पकड़ने गए और रावण साधु के भेष में सीता के पास गया। रावण का नियम था परस्त्री की स्वीकृति के बिना भोग नहीं करुंगा,इसलिए सीता पवित्र रहीं,त्याग से लोभ कम होगा।पेटी भरों, लेकिन कोठा मत भरों।

कोठा श्मशान और समुद्र की तरह है, जहां कितने ही शव और नदियां समाने के बाद भी तृप्ती नहीं होती। श्मशान में लाखों मुर्दे जल गए ,लेकिन उसकी प्यास नहीं बुझती है और इसी प्रकार समुद्र में अनेक नदियों का पानी मिल जाता है, फिर भी समुद्र की प्यास नहीं बुझती है।


आज माता -पिता बच्चों को भगवान समझती है।बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वह अपने माता-पिता की सेवा करें।बेटी दो घरों को संभालती है। बेटी ससुराल में जाकर परिवार को धर्म से जोड़ सकती है।कुछ बेटियां ससुराल को नर्क बना देती है।

शिविर में लिए संस्कारों का पालन घर पर आकर समाज में भी संस्कार फैलाएं। संस्कार लेकर समाज को दिशा देने का काम करें। जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव नगर के सभी जिनालयों में मनाया गया। भगवान के अभिषेक शांति धारा कर निर्वाण कांड पाठ बोलकर मोक्ष फल भक्ति भाव से चढ़ाया गया ।


किला मंदिर पर निर्वाण लाडू चढ़ाने के लाभार्थी सभी व्रतीगण रहे।गंज मंदिर में शानदार निर्वाण लाडू दीपक जैन रनायल वाले बनाकर लाएं। सभी ने श्रद्धा पूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया।

पर्यूषण पर्वाधिराज महापर्व पर 1 सितंबर की रात्रि साढ़े आठ बजे श्री निर्वेग श्राविका महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। रविवार को पारस विद्यायतन पाठशाला के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


“दसलक्षण पर्यूषण पर्वाधिराज महापर्व के पांचवें दिन आज गाजे-बाजे के साथ निकलेगी आज गंज मंदिर की जलयात्रा”
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री चंद्र प्रभु मंदिर, गंज की भव्य जलयात्रा भगवान को पालकी में विराजमान कर सोमवार 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे गंज मंदिर भाईजी ज्वेलर्स से परम पूज्य मुनिश्री सजग सागर जी,सानंद सागर जी एवं प्रवर सागर मुनिराज तथा दीदियों की पावन उपस्थिति में

गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी।जो गंज मंदिर से शुरू होकर गल चौराहा,मानस भवन रोड़ से सुभाष चौक चार बत्ती चौराहा से पुराना दशहरा मैदान स्थित गोकुल धाम में पहुंचेगी। वहां भगवान की पूजा-अर्चना कर मुनियों के आशीष वचन होंगे।

तत्पश्चात जलयात्रा धोबी मौहल्ले से मां राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर चौराहा से गंज मंदिर भाईजी ज्वेलर्स पर पहुंचेगी जहां भगवान की पूजा-अर्चना व आरती की जाएगी। सभी श्रद्धालुजन से समय से पूर्व पधारकर पुण्य अर्जित करने का आग्रह श्री चंद्र प्रभु मंदिर समिति, गंज एवं कासलीवाल परिवार ने किया है।

“विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की उपस्तिथि में
जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न ,महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय”


शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में 30 अगस्त को जनभागीदारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन क्षेत्रीय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में समिति अध्यक्ष निलेश खंडेलवाल की अध्यक्षता

एवं प्राचार्य धर्मेंद्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में किया गया। बैठक में महाविद्यालय की शैक्षणिक, भौतिक एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्र हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों की प्रायोगिक कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक प्रयोगीय सामग्री हेतु उपलब्ध कराई जायेगी। अंग्रेजी,रसायनशास्त्र, व्यक्तित्व विकाश विषय के लिये शिक्षकों की व्यवस्था व खेलो के प्रति विद्यार्थियों को पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हो इस लिए खेलप्रशिक्षक की नियुक्ति की जायेगी। जनभागीदारी समिति के अंतर्गत कार्यरत अतिथि विद्वानों व स्थाई कर्मचारियों को आकस्मिक छुट्टियां देने का प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई, जो शिक्षकों के मनोबल को सशक्त बनाएगा। परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कैमरे लगाना,

परिसर में उचित रोशनी के लिए सौरऊर्जा की व्यवस्था, के साथ साथ महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने व कैंटीन को पुनः चालू करने की स्वीकृति दी गई। गर्ल्स कॉमन रूम में महिला केयरटेकर की नियुक्ति छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया।इसके अतिरिक्त विज्ञान व कला भवन की खिड़कियों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जाली लगाए जाने का निर्णय सहित अनेक प्रस्ताव स्वीकृत किए गये।

इस बैठक में जनभागीदारी डॉ. कृपाल विश्वकर्मा,, समिति के सदस्य डॉ चंदा जैन,धर्मेंद्र गौतम,सुमित मेहता,गुरुचरण परमार,बसंत पाठक,योगेश मेहता,उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने पारित निर्णयों का समर्थन करते हुए आशा जताई कि ये सभी कदम महाविद्यालय के विद्यार्थियों के समग्र विकास और सुविधा विस्तार में प्रभावशाली सिद्ध होंगे।
“आज फूल माली समाज जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के द्वारा जिले के 75 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया”

फूल माली समाज द्वारा तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह आज आष्टा में सम्पन्न हुआ । फूल माली समाज द्वारा सीहोर जिले के 75 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को इस समारोह में प्रशंसा पत्र एवं ट्राफी मेडल आदि से सम्मानित किया गया । साथ 2 सदस्यो का जो एमपी पुलिस में कार्यरत है, का भी सम्मान किया गया ।

प्रतिभा सम्मान समारोह समिति अध्यक्ष लाड़सिंह मुगली, उपाध्यक्ष लखन पुष्षद, राजन पुष्पद,सोशल उत्थान समिति प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण बागवन, प्रदेश मंत्री मोहनलाल सैनी, जिला अध्यक्ष कमल बागवन ,युवा संगठन अध्यक्ष मनोहर बागवान जिला महामंत्री मुकेश बागवान, कोषाध्यक्ष महेश बागवन, तहसील अध्यक्ष लाड़सिंह बागवान,पूर्व अध्यक्ष प्रवीण बागवान जिला महामंत्री कमल बागवान बमुलिया खींची, मुकेश बागवान आष्टा, लाड़ सिंह बागवान, ललित बागवान, रोहित पंकज बागवान उपस्तिथ रहे,इन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा उपस्तिथ हो कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।


कार्यक्रम में फूल माली समाज के सभी वरिष्ठ बंधु सहित समाज कि मातृशक्ति सहित बहुत बड़ी संख्या में सकल समाज उपस्थित रहा । कार्यक्रम में सीहोर शाजापुर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह,मोहन लाल मखनलाल कोठरी, करण सिंह बागवन, जगदीश रामपुरा तथा अन्य जिलों से आयोजन में पधारे समाज बंधुओं का एवं सभी सम्मानित छात्र छात्राओं का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया
“स्वर्णकार समाज की बैठक में अध्यक्ष-युवा संगठन के अध्यक्ष चुने गये”

श्री अजमीढ़ जी महाराज का जन्मोत्सव मनाने हेतु स्वर्णकार समाज की एक बेठक समाज के राधाकृष्ण मंदिर बड़ा बाजार मे सम्पन्न हुई । जिसमे स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद पर गोपाल सोनी बागेर वाले एवं युवा संगठन के अध्यक्ष पद पर कालू सोनी चुने गये ।


बेठक की अध्यक्षता मुरलीधर जी सोनी ने की । बेठक मे हेमन्त सोनी, दिनेश सोनी, जितेन्द्र सोनी, महेंद्र सोनी, केलाश पांचम,धर्मेन्द्र सोनी,राजू सोनी, राधेश्याम सोनी, गोल्डी सोनी,सुरेंद्र सोनी, धर्मजीत सोनी, गोलू सोनी, बीजु सोनी,भारत सोनी, अजय सोनी,शुभम सोनी, शिवम सोनी,

रजत सोनी, लालू अनिल सोनी, अनिमेष सोनी, हरीश सोनी, सतीश सोनी,शैलेन्द्र सोनी, विनायक सोनी, जय सोनी, अरविंद सोनी, निक्की सोनी, रूपेश सोनी, रवि सोनी, अखिलेश सोनी, निलेश देव्वाल, योगेश सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्तिथ थे ।
























