आष्टा । प्रदेश के विदिशा जिले में आयोजित राष्ट्रीय ओपन (महिला/पुरुष) कुश्ती चैंपियनशिप में जावर के श्रीराम व्यायाम शाला के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर नगर और क्षेत्र का मान बढ़ाया।
लक्की पहलवान, राजा बली पहलवान, रिंकू मालवीय, कृष्णा पाल पहलवान, पप्पू पहलवान और अभि पहलवान ने अपने-अपने वर्ग में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह साबित किया कि सही प्रशिक्षण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस सफलता का श्रेय श्रीराम व्यायाम शाला के प्रशिक्षक उस्ताद हरपाल सिंह ठाकुर के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत को जाता है।
जावर लौटने पर खिलाड़ियों के उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए उनका सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया।

खिलाड़ियों की उपलब्धि से न केवल जावर का नाम खेल जगत में रोशन हुआ है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को भी नई प्रेरणा मिलेगी। युवाओं को नशे और बढ़ती बुरी आदतों से दूर कर खेल की ओर मोड़ना बेहद आवश्यक है, और इन पहलवानों की सफलता इस दिशा में एक मजबूत कदम है।

इस अवसर पर बलजीत सिंह चौहान (भाजपा प्रदेश मंत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा), संतोष कुमार जैन, संजय पांचाल, पवन मालवीय, रिंकू ठाकुर, रवि खरे , प्रद्युम्न वैद्य, रवि लोधी, अमन वैद्य, शुभम वैद्य , जतिन, ओमप्रकाश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
























