आष्टा । आष्टा अनुविभाग के सिद्धिकगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खामखेड़ा जत्रा के एक मुस्लिम युवक अकरम मेकेनिक द्वारा अपनी आईडी से सोशल मीडिया पर हिंदुओं को लेकर डाली गई एक आपत्तिजना पोस्ट को पढ़ने के बाद क्षेत्र के हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।

आज हिंदू संगठनों के द्वारा एकत्रित होकर इसका कड़ा विरोध किया गया । हिंदू संगठनों के कड़े विरोध एवं उक्त युवक को गिरफ्तार करने एवं उस पर प्रकरण दर्ज करने की मांग के बाद सिद्धिकगंज पुलिस सक्रिय हुई तथा आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले

ग्राम खामखेड़ा यात्रा के युवक अकरम मेकेनिक जिसकी आईडी से उक्त आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई,को सिद्दीकगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।

आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि एक आपत्तिजनक पोस्ट का मामला संज्ञान में आने के बाद सिद्धिकगंज पुलिस ने आरोपी युवक अकरम को खामखेड़ा जत्रा ग्राम से हिरासत में ले लिया है तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर किया जा रहा है ।

इस मामले में सिद्दीकगंज थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल ने बताया की पुलिस ने फरियादी दशरथ पिता अनारसिंह की रिपोर्ट पर आरोपी अकरम खान मेकेनिक पिता इस्माईल शाह उम्र लगभग 40 साल निवासी खामखेड़ा जत्रा के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
























