
मप्र सरकार के निर्देशानुसार 8 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जा रहे हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत खड़ी में तिरंगा यात्रा निकाली गई

जिसमें आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,सरपंच मनोहरसिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य,नरेन्द्रसिंह ठाकुर,विशेष रूप से शामिल हुए ।


08 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक तिरंगा अभियान एवं स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों का दैनिक कलैण्डर अनुसार प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन विधानसभा क्षेत्र आष्टा की 144 ग्राम पंचायतों तथा 282 ग्रामों में किया जा रहा है ।

जिसमें तिरंगा यात्रा,स्वच्छता संवाद,स्वच्छता शपथ,हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता ,सार्वजनिक स्थलों की सफाई,संस्थागत स्वच्छता ,ग्राम स्तरीय संस्थाओं में उपलब्ध शौंचालयों को स्वच्छ एवं उपयोगी बनाना,ध्वजारोहण स्थलों की सफाई एवं उनका सौंदर्यीकरण ,अमृत सरोवरों के आस-पास की सफाई,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपलब्ध परिसम्पत्तियों की सफाई एवं उनको उपयोगी बनाना आदि शामिल है ।

इसी श्रंखला में आज सोमवार को जनपद पंचायत आष्टा के ग्रामों में तिरंगा रैली,स्वच्छता संवाद ,स्वच्छता शपथ,संस्थागत स्वच्छता श्रमदान किया गया । आज ग्राम पंचायत-खड़ी हाट के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता रैली /तिरंगा रैली,स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


जिसमें स्वतंत्रता का उत्सव-स्वच्छता के संग अभियान अंतर्गत प्रतिदिन संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से अवगत करवाया गया । कार्यक्रम में उपस्तिथ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा

देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं मख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रारम्भ किये गए हर “घर तिरंगा -हर घर स्वच्छता” अभियान के महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने अपने उदबोधन में ग्राम पंचायत-खड़ी हाट में चल रहीं स्वच्छता गतिविधियों की सराहना की और हर घर स्वच्छता बनाये रखने के लिए ग्रामीणों से अपील की तथा गाँव में किसी भी स्थान पर गन्दगी नहीं फ़ैलाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया ।

उन्होंने अपने उदबोधन में ग्राम पंचायत-खड़ी हाट को राज्य तथा प्रदेश स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अच्छी रैंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया ,तत्पश्चात जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान द्वारा अपने उद्बोधन में ग्राम पंचायत खड़ी हाट में स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे अभिनव प्रयासों की सराहना की गई और प्रतिदिन स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।

उन्होंने कहा स्वच्छता एक या दो दिनों का कार्य नहीं है,इसे अपनी आदत में शामिल करना है । कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में प्रारम्भ किये गये स्वच्छ भारत मिशन की उपयोगिता एवं उनके घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

तथा स्थानीय ग्रामीणों से अपने आस पास तथा संस्थाओं में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए निवेदन किया गया । कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा ग्राम पंचायत में नियमित तौर पर कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों सीताराम डूमाने एवं सुनील डुमाने को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।


मंच संचालन सरपंच मनोहर पटेल द्वारा किया गया,उक्त कार्यक्रम का आभार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कमल सिंह मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया । उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य ,ब्लॉक समन्वयक, गौरव सिंह राठौड़,जनप्रतिनिधिगण ,पंचगण , शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया

“फूलमाली समाज के कच्चे श्मशान पर अतिक्रमण,एसडीएम को सौपा ज्ञापन,दो अतिक्रमणकर्ताओं की नाम सहित की शिकायत”
अतिक्रमणकर्ताओं को जहाँ जगाह खाली दिखती है अतिक्रमण के मंसूबो के तहत अतिक्रमण कर लेते है,आष्टा नगर के फूलमाली समाज के कच्चे शमशान को भी अतिक्रमणकर्ताओं ने नही छोड़ा ।


नगर के फूलमाली समाज का एक कच्चा शमशान है जो राजस्व रिकार्ड में सर्वे नम्बर 719 पर दर्ज है । यहा वर्षो से उक्त समाज मे अगर किसी मासूम बच्चों का दुखद निधन हो जाता है तो उक्त समाज द्वारा यहा बच्चों का अंतिम संस्कार किया जाता है ।

उक्त कच्चे श्मशान पर राशिद शाह और बशीम शाह द्वारा अतिक्रमण कर हरे पेड़ो को काट दिया है । जब समाज के द्वारा अतिक्रमण रोकने तार फेंसिंग करने गये तो अतिक्रमणकर्ता लड़ाई पर उतारू हो गये ।


हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट के नेतृत्व में एसडीएम नितिन टाले को इसको लेकर एक ज्ञापन समाज के अध्यक्ष बाबूलाल बागवान युवा राकेश माली राहुल,शिवचरण,जीवनसिंह गब्बू,जितेन्द्र,विजय,महेश सहित अन्य सदस्यो ने तहसील पहुच कर एक ज्ञापन सौपा ओर मांग की की उक्त अतिक्रमणकर्ताओं से शमशान के कब्जे से मुक्त कराया जाये ।

“क्या इस जर्जर स्कूल भवन की ओर प्रशासन-शिक्षा विभाग ध्यान देगा..!”

आष्टा अनुविभाग के कोठरी कस्बे के वार्ड क्र 9 में स्तिथ शासकीय कन्या हाई स्कूल के भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी है । बारिश में छत से पानी टपकता है।


पढ़ने वाली छात्राओं को काफी परेशानियों के साथ विद्यालय में पढ़ाई कार्य करना पड़ता है । समय रहते प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देना होगा ।

“लक्ष्य तय कर विद्यार्थी आगे बढे,लक्ष्य पाने तक बिना रुके,बिना थके आगे बढ़ते रहे-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर
विधायक ने खजुरिया कासम, जसमत,पगारिया हॉट, सिद्दीकगंज स्कूलो में विद्यार्थियों को वितरित की निशुल्क सायकल”

पहले एक गांव से दूसरे ग्राम जाने के बालिकाओं के लिये कोई साधन नही होने के कारण वे अपने ग्राम के स्कूल में ही पढ़ाई कर पाती थी,उच्च पढ़ाई के लिये दूसरे ग्राम जाने के लिये साधन के अभाव में वे पढ़ाई में आगे नही जा पाती थी ।


भाजपा की सरकार जब आई तब बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये, बालक भी ओर आगे पढे,सब आगे बढे के लिये सरकार ने निशुल्क सायकल वितरण योजना शुरू की ।
लक्ष्य तय कर विद्यार्थी आगे बढे,लक्ष्य पाने तक बिना रुके,बिना थके आगे बढ़ते रहे ।

उक्त उदगार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा अनुविभाग के ग्राम खजुरिया कासम,जसमत,पगारिया हॉट, सिद्दीकगंज हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री के कक्षा 6 एवं 9 के सभी पात्र विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निशुल्क सायकल वितरण योजना के अंतर्गत सायकलों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहे ।


विधायक ने कहा की सरकार की इस योजना का
का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निःशुल्क साइकिलें दी जाती हैं । इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को प्राप्त होता है जिनके गांव में हाई स्कूल नहीं है या जो 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित स्कूल में पढ़ते आते हैं ।


इस योजना लाभ उन
पात्र को मिलता है जो
सरकारी स्कूलों में 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश लेते है । एवं
जिन छात्रों के गांव में हाई स्कूल नहीं है और उन्हें दूसरे गांव में पढ़ने जाना पड़ता है । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के कुशल नेतृत्व में बेटियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने की दिशा में निशुल्क सायकल वितरण एक बड़ा सशक्त कदम है ।


इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ सभी पालकों से विधायक ने आव्हान किया कि वे स्कूल परिसर में,घर आंगन में,खेत पर एक पेड़ मा के नाम जरूर लगाये ।
























