
आष्टा । दिनांक 11-08-25 को आयोजित होने वाले शिव पालकी जुलूस एवं स्थानीय मरकज इज्तिमा में आयोजित दो दिवसीय सीहोर एवं देवास जिले का आष्टा में आयोजित इज्तिमा के मद्देनजर

डीआईजी भोपाल रेंज ओपी त्रिपाठी के साथ एसपी सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जुलूस मार्ग,झाँकियाँ,स्थानीय इज्तिमा कार्यक्रम (जिसमें जिला सीहोर सहित देवास के जमाती शामिल होंगे) के सम्बन्ध में आज नगर भ्रमण कर पालकी मार्ग एवं इज्तिमा स्थल,पार्किंग व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,सुरक्षा इंतजाम, पुलिस व्यवस्थाओं की समीक्षा की ।

स्थानीय आयोजको एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं निर्देश दिये
“डीआईजी ने आईएसओ के लिये प्रस्तावित आष्टा थाने का निरीक्षण किया”
आष्टा पहुचे डीआईजी ने नगर भ्रमण के बाद थाना आष्टा पहुचे । आष्टा थाने को मॉडल थाना बनाये जाने के क्रम में थाना आष्टा का भ्रमण कर सुधार कार्यों का अवलोकन एवं निरिक्षण किया । बाद समस्त व्यवस्थाओं हेतु अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


इस अवसर पर श्रीमति सुनीता रावत एएसपी सीहोर,नितिन टाले एसडीएम आष्टा,आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा,गिरीश दुबे थाना प्रभारी आष्टा सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित थे ।
























