आष्टा । हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा अभियान की भावनाओं को प्रबल करते हुए गैर राजनीतिक संगठन सरकार ग्रुप द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,बलजीतसिंह चौहान इंदौर भी शामिल हुए ।


तिरंगा यात्रा पुराना इंदौर भोपाल मार्ग अलीपुर बाईपास से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कम्युनिटी हाल बस स्टैंड पहुची । यहा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर सहित सरकार ग्रुप के सभी सदस्यो ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सभी अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की ।


सरकार ग्रुप द्वारा निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा का शहर के विभिन्न चौराहों पर नागरिको ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया । तिरंगा यात्रा में पूरे समय देशभक्ति के गीतों और नारों का जयघोष सुनाई दिया । निकली तिरंगा यात्रा कम्युनिटी हॉल पर पहुँचकर संपन्न हुई।


इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर एवं सरकार ग्रुप के सभी पदाधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चल रहे हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों पर जरूर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराये ।


सभी नागरिक देशभक्ति के इस महाअभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर सुनिश्चित करे। नगर में निकली तिरंगा यात्रा में सरकार ग्रुप के संस्थापक जितेंद्र पटेल,अध्यक्ष पंकज पटेल



संरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, रविंद्र सिंह बाबा साहब,नरेन्द्रसिंह ठाकुर, धीरज सिंह ठाकुर,भूपेंद्र सिंह ठाकुर,सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कृष्ण पाल ठाकुर सहित सैकड़ों सदस्य दुपहिया-चुपहिया वाहनों पर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिये यात्रा में शामिल थे ।

“आष्टा में उत्साह से मनाया गया भुजरिया पर्व,निकले जुलूस का कई मंचो से हुआ स्वागत”


रक्षा बंधन के दूसरे दिन आष्टा नगर में भुजरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया । भुजरिया पर्व पर कुशवाह समाज का चल समारोह काछी पूरा में स्तिथ समाज के राधा कृष्ण मंदिर से एवं यादव समाज का चल समारोह गल चोराहे से निकला ।


जुलूस में समाज की महिलाएं सिर पर भुजरिया लिये नाचते भजन गाते चल रही थी वही पुरुष परंपरा अनुसार डंडे खेलते हुए चल रहे थे । कुशवाह समाज का एक जुलूस कन्नौद रोड से होता हुआ नदी पर पहुचा, तथा एक जुलूस बुधवारा से होता हुआ नदी पर पहुचा यादव अहीर समाज का जुलूस भी बुधवारा से नदी पर पहुचा ।


निकले सभी जुलूस का कन्नौद रोड पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के आतिथ्य में नगर भाजपा अध्यक्ष अंजली विशाल चौरसिया एवं सभी पदाधिकारियों ने स्वागत सम्मान किया बुधवारा में भुजरिया पर्व के सभी जुलूस का नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा के नेतृत्व में सभी उपस्तिथ पार्षदों ने भव्य स्वागत सम्मान किया ।


पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार के नेतृत्व में भी भुजरिया पर्व के जुलूस का स्वागत सम्मान किया। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट के नेतृत्व में भी भुजरिया पर्व का स्वागत किया ।


कुशवाह समाज पंचायत के मंच से पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने जुलूस का स्वागत किया । आज अलीपुर में भी भुजरिया का जुलूस निकला यहा जुलूस का हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष मनोहर श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।


इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने भुजरिया पर्व की बधाई देते हुवे कहा कि यह पर्व प्रकृति की गोद में पले लोक-संस्कारों, पारंपरिक आस्था और सामूहिक उत्साह का प्रतीक है। यह त्योहार आपसी सद्भाव, भाईचारे और खुशहाली का संदेश देता है। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।


सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे। सभी धन-धान्य से परिपूर्ण रहें, अच्छी फसल हो और राष्ट्र उन्नति करे। भारतीय संस्कृति में प्रकृति के प्रति अगाध प्रेम एवं सम्मान के महत्व को प्रदर्शित करने वाले


इस लोक आस्था के पावन पर्व पर लोग नृत्य करते भी देखे गए। भुजरिया के जुलूस स्वागत के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज सिर पर भुजरिया रख कर जुलूस में शामिल सभी भाईयों बहनों के साथ पारंपरिक नृत्य किया ।


इस अवसर पर सभी मंचो पर सभी जनप्रतिनिधि,पार्षद,राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या उपस्तिथ रहे और सभी ने कुशवाह एवं यादव समाज के जुलूस में शामिल पदाधिकारियों वरिष्ठजनो का स्वागत सम्मान किया ।


जुलूस के दौरान पुलिस एवं यातायात पुलिस पूरी तरह सुरक्षा एवं मार्ग यातायात व्यवस्था संभाले हुए थे ।


पार्वती नदी पर विशेष पूजा आदि के कार्यक्रम हुए एवं शाम से देर रात तक नागरिक एक दूसरे को भुजरिया दे कर बधाई का आदान प्रदान करते रहे ।
























