सीहोर । सीवन नदी से कुबेरेश्वर तक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में कल निकली कावड़ यात्रा ने एक ऐसा इतिहास लिख दिया जो सालों साल याद रखा जायेगा । कावड़ यात्रा में कल जो देश के कई प्रान्तों से आ कर शामिल हुए डीजे कल से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने है ।

जब चर्चा के तहत पूरी तरह से सीहोर पुलिस निशाने पर आ गई कि उसने आखिर इन कानफोड़ू डीजे जनकी आवाज ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का,कानून के डंडे का मखोल उड़ाया आखिरकार पुलिस को आज ऐसे 8 डीजे के संचालको पर कार्यवाही करना ही पड़ी ।

24 घंटे बाद आज सीहोर कोतवाली पुलिस ने डीजे संचालको पर जो कार्यवाही की उसको लेकर एक फ़िल्म का ये गीत याद आ गया “बहुत देर से दर पर आंखे लगी थी,हुजूर आते आते बहुत देर कर दी..”

जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 06/08/2025 को कोतवाली पुलिस सीहोर द्वारा बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले एवं वाहनों पर उनके आकार से कई अधिक बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाकर राजमार्ग अवरुद्ध कर यातायात बाधित करने वाले 8 डीजे संचालको पर कार्यवाही की गई है।

गौरतलब है कि दिनांक 6/8/2025 को सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सीवन नदी सीहोर से जल भरकर कुबरेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी जिसके कारण सीहोर से लेकर कुबरेश्वर धाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ थी

जो पैदल पैदल कावड़ लेकर जा रहे थे जिसके कारण हाईवे पर अधिक ट्रैफिक था ऐसे में कुछ डीजे संचालक ध्वनि तीव्रता की निर्धारित सीमा से अधिक आवाज में डीजे बजा रहे थे एवं वाहनों पर उनके आकार से कई अधिक बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाकर यातायात बाधित कर रहे थे ।

जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली

निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा अलग-अलग जगह से 8 डीजे जप्त कर उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्त किए गए डीजे में वाहन क्रमांक
1.MP14HB0125 त्रिनेत्र डीजे संचालक निखिल कुमार पिता सुरेश परमार आयु 25 साल निवासी बड़ोदरा गुजरात,
2.MP09HF9586 नटराज डीजे कुशवाहा पिता राजाराम कुशवाहा निवासी मुबारकपुर भोपाल,

3.UP78CT6178 कसाना डीजे संचालक राजा सोलंकी पिता कन्हैयालाल सोलंकी निवासी पटेल कॉलोनी बढ़िया खेड़ी सीहोर
4.CG 07CN3589 संचालक स्वदेश छीरेले पिता राम नारायण छीरेले निवासी कैंप भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़
5.MP 04 HE 1058 बाबा डीजे संचालक कमलेश कुशवाह पिता कैलाश कुशवाहा निवासी मोती बाबा मंदिर के पास सीहोर

6.MP 13 H 2008 प्रशांत डीजे संचालक अश्विन काटने पिता गौतम काटने निवासी सर्वदा कॉलोनी कोलार रोड सी सेक्टर भोपाल
7.MP 09 HJ 8861 संचालक बाबूलाल पिता ब्रिजी मातो निवासी ग्राम बगला थाना चंदनक्यारी जिला बोकारो झारखंड
8.UP 53 ET 2782 संचालक राजेंद्र प्रताप प्रेमचंद उम्र 27 साल निवासी अंबेडकर नगर थाना अरहवली जिला उत्तर प्रदेश के है ।

इस की गई कार्यवाही में निरीक्षक रविंद्र यादव, उप निरीक्षक किरण सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक पतीराम पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप मर्सकोले, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक जितेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक चालक विष्णु प्रसाद,
प्रधान आरक्षक कपिल कुशवाहा , आरक्षक अमन दुबे, आरक्षक चेतन चौहान,आरक्षक अर्जुन सिंह प्रजापति, आर.अशोक सिंह, आरक्षक निलेश, आरक्षक संजय शर्मा, आरक्षक अर्जुन अंगुरिया, आरक्षक हेम सिंह,की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
























