आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के जावर निवासी विक्रमसिंह सेंधव के पुत्र पिंटू सेंधव जो की राष्ट्रीय रायफल 23वीं बटालियन में सैनिक के पद पर जम्मू कश्मीर राज्य में पदस्थ है,तथा छुट्टी पर वे अपने गृह ग्राम जावर आए हुए थे ।

आज प्रातः करीब 8 से 9 बजे पुलिस को सूचना मिली की छुट्टी पर आये उक्त सैनिक का शव उनके खेत के पास ही बहने वाली नेवज नदी में नजर आया ।

सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वहीं जावर शोक में डूब गया । उनकी मौत का कारण पुलिस अभी अज्ञात बता रही है,जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने जानकारी देते हुए बताया की शव को पंचनामे के बाद पीएम के लिये सिविल अस्पताल भेजा गया है ।

पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का खुलासा होगा । मिली जानकारी अनुसार मृतक सैनिक आज सुबाह घर से बनखेड़ा मार्ग पर स्तिथ अपने खेत पर पौधे लगाने गये थे । खेत के पास ही नेवज नदी बहती है ।

प्रारंभिक जानकारी अनुसार सैनिक की मौत सम्भवतः डूबने से हुई होगी,वही यह भी चर्चा है की अभी घटना स्थल वाले उक्त स्थल पर नदी में ज्यादा पानी ही नही है .? फिर मौत का कारण क्या.? लेकिन मौत का सही कारण क्या है यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा ।

जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया कि आज प्रातः8:00 से 9:00 बजे के बीच सूचना प्राप्त हुई कि नेवज नदी में एक लाश पड़ी है । जिसकी पहचान पिंटू पिता विक्रम सेंधव के रूप में हुई बताया गया कि मृतक पिंटू उम्र लगभग 28 वर्ष जो की राष्ट्रीय रायफल की 23 वी बटालियन में सैनिक के पद पर पदस्थ है तथा उनकी ड्यूटी वर्तमान में जम्मू कश्मीर में है ।

मृतक सैनिक पिंटू छुट्टी पर अपने गृह नगर जावर आए हुए थे और अपने खेत पर पौधरोपण कार्य के दौरान घटना घटी ऐसा बताया जा रहा है । अब वे नदी में कैसे गिरे,क्या उनेह अटेक आया या कोई और कारण ऐसा बना की वे नदी में गिरे ओर डूबने से उनकी मौत हो गई या मौत का कोई अन्य कारण है ये सब प्रश्न जांच के बिंदु है । जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है ।

पुलिस पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है । मृतक 23 भी बटालियन में पदस्थ होने के कारण पुलिस द्वारा मिलेट्री स्टेशन भोपाल को इसकी सूचना दी गई । सूचना पर भोपाल से भी मिलेट्री के अधिकारी आदि जावर पहुचे ओर आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ मृतक सैनिक पिंटू सेंधव का जावर में

बड़े ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया । आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,एक्स आर्मी संगठन के सभी पूर्व सैनिक संतोष शर्मा के नेतृत्व में जावर पहुचे एवं सभी जनप्रतिनिधियो,सैकड़ो ग्रामीणजन अंतिम विदाई के दौरान उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की ।
























