
सीहोर । दो दिन पूर्व पुलिस को एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमे एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल लेकर बुदनी थाना परिसर में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है । उक्त वीडियो में अलग अलग वीडियो क्लिप को एडिट करके एक रील बनाई गई थी ।

वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम सोयत का निवासी स्वरूप पिता सुमेरसिंह यादव के रूप में हुई है । जो कि रेहटी ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है तथा अपने साथ अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है ।


वीडियो दिनांक 26/06/25 को बुदनी में आयोजित ग्राम तथा नगर रक्षा समिति के अनुभाग स्तरीय सम्मेलन के दौरान परोक्ष रूप से बनाई गई थी । वीडियो क्लिपिंग को जोड़ कर रील बनाई गई थी । उक्त वीडियो के संज्ञान में आने पर व्यक्ति का आचरण अशोभनीय होने से

तत्काल उसे ग्राम रक्षा समिति की सदस्यता से पृथक किया गया है । ।साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से रील को डिलीट करवाया गया है । पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार के प्रदर्शन को लेकर शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।

नपा कर्मी कमल बांकड़े के सेवानिवृत्ति पर नपा सभाकक्ष में हुआ विदाई समारोह आयोजित
आष्टा। शासकीय सेवा में रहते हुए अपने परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पता है, किंतु अब उसके पास समय ही समय है अब यह पूरा समय अपने परिवार के साथ खूब खुशी-खुशी व्यतीत करें।

सेवानिवृति के बाद सबसे पहले उसे अपने आपको बूढ़ा नहीं मानना चाहिए। घर और बाहर के बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें व्यक्ति सरकारी सेवा में रहते हुए कर्मचारियों के दायित्वों के कारण पूरे नहीं कर पाता है।


इस आशय के विचार नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित वर्षो से अपनी नगरपालिका में सेवाएं दे रहे कमल बांकड़े के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। ज्ञात रहे कि कमल बांकड़े वर्षो से नपा में कुशल कर्मचारी के रूप में कार्य करते रहे है,

उन्होंने जहां बिजली विभाग में कार्य किया, वहीं वर्तमान में जलशाखा के कार्यो को करते हुए सेवानिवृत्त हुए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद डॉ. सलीम खान, सुभाष नामदेव,

अतीक कुरैशी द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारी कमल बांकड़े का शाल-श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने इस मौके पर कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए जिन लोगो से मिलना-जुलना नहीं हो पाता था। उनके घर जाइए और उन्हे भी अपने घर बुलाइए, दिन भर खूब मस्ती करिए।


अपने शासकीय सेवा में रहते अनुभवों को किसी सामाजिक संस्था से जुड़कर सामाजिक कार्य करें। सेवानिवृत्ति प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण घटना है जो कई तरह से खास हो सकता है। इस अवसर पर सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, लेखा अधिकारी यश कौशल,

लेखापाल अनिरूद्ध नागर, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, कमरूद्दीन खां, महेन्द्र पोसवाल, पार्वती शर्मा, जगदीश वर्मा, अरूणा सोनी, रमेश यादव, लखन वर्मा, कृष्णमोहन जोशी सहित नपा के अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

“कलेक्टर-एसपी ने सीवन नदी घाट एवं कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षणकावड़ यात्रा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश,सीवन नदी घाट पहुचा पूरा प्रशासन तंत्र”


सीहोर नगर के सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वर धाम तक 06 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कावड़ यात्रा सीहोर बस स्टैंड स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहे से प्रारंभ होगी और गंगा आश्रम रोड़, सीवन नदी घाट, कोलीपुरा चौराहा, इंदौर नाका, चौपाल सागर होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी।

कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए सीवन नदी घाट एवं कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।

कलेक्टर बालागुरू के. ने कावड़ यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने और उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर मोटरबोट एवं अन्य संसाधनों के साथ होमगार्ड जवानों एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है।


उन्होंने सीवन नदी घाट एवं कुबेरेश्वर धाम पर फायर ब्रिगेड, फायर फाइटर, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए है। कावड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर शुद्ध पेयजल के टैंकर की उपलब्धता के भी निर्देश दिए हैं। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को कावड़ यात्रा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एएसपी श्रीमती सुनीता रावत, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
