आष्टा । दिनांक 27.07.2025 को फरियादी राजेश मालवीय की एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल (क्रमांक MP 37 MT 5290) न्यू बस स्टैंड आष्टा से चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 373/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।


पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने उक्त मोटर साईकिल सहित वर्ष 2023 में श्मशान घाट आष्टा से होंडा साईन (MP 37 MQ 5593) और थाना कन्नौद (जिला देवास) क्षेत्र से बजाज पल्सर (MP 41 NJ 6888) को चोरी करना स्वीकार किया।

कुल तीनों मोटरसाईकिल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उक्त आरोपी मानसिंह पिता मेहरबानसिंह उम्र 22 साल ग्राम दुपाडिया को आष्टा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

जहाँ से जेल वारंट जारी कर जिला जेल सीहोर भेजा गया। इस मामले में प्र आर महेन्द्र मेवाड़ा,आरक्षक मेहरबान सिंह,आरक्षक शुभम मेवाड़ा एवं आरक्षक हरभजन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
























