आष्टा । दो दिन पूर्व आष्टा के चर्चित ओर हमेशा विवादों के कारण खबरो की सुर्खियों में बना रहने वाला सीएम राइज स्कूल एक बार फिर दो दिन पूर्व स्कूल के बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के दौरान कुछ बाहरी लड़को ने स्कूल में पहुच कर जिस तरह मारपीट की थी,जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था ।

घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित छात्र की रिपोर्ट पर दो लड़कों पर प्रकरण दर्ज कर लिया । उसके बाद कल हिन्दू संगठनों ने विद्यालय के गेट के बहार सड़क पर बरसते पानी मे प्राचार्य को हटाने की मांग के साथ एसडीएम को 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौपा जिसमे प्राचार्य पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की ।


उक्त मांग के बाद बीईओ ने 5 सदस्यो का जांच दल गठित कर उससे दो दिन में रिपोर्ट मांगी । जांच दल की घोषणा होते ही उसका भी विरोध शुरू हो गया था । कल हिन्दू संगठनों के धरना प्रदर्शन के बाद आज उसके जवाब में मुस्लिम समाज मैदान में आ गया ।


आज दोपहर में मुस्लिम समाज के चांद भाई के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के युवा थाने पहुचे ओर थाना परिसर में धरना दे कर प्रदर्शन किया और हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट पर कार्यवाही की मांग का ज्ञापन सौपा । सीएम राइज स्कूल में पूर्व में एवं दो दिन पूर्व हुए मारपीट का मामला अब हिन्दू मुस्लिम संगठनों के आमने सामने आने से साम्प्रदायिक रूप लेता जा रहा है ।

थाना परिसर में धरना प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समाज के चांद भाई,खालिद पठान,नवाब बैरी,शेख रईस पार्षद प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्यो ने आज आष्टा थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपा ओर आरोप लगाया कि विद्यालय में जो विवाद हुआ उसके बाद कालू भट्ट एक समाज विशेष के बच्चों को टारगेट कर रहा है उस पर कार्यवाही की जाये ।


आज जिन लोगो ने थाना परिसर में धरना दिया क्या उसकी पुलिस विभाग से परमिशन ली गई थी,कोई भी हो थाना परिसर में धरना कैसे दिया जा सकता है। इसकी भी जांच होना चाहिये । धरना देने,प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है,लेकिन थाना परिसर में धरना आखिर कैसे,किसकी परमिशन से ये जांच का विषय जरूर है ।


इनका कहना है…
सांदीपनी विद्यालय में गत दिवस जो मारपीट हुई थी,उसको लेकर आज मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौपा है,उसमे उन्होंने कहा कि कालू भट्ट बच्चों को टारगेट कर रहा है,बच्चों के बयान लेंगे,जो भी उचित कार्यवाही होगी कि जायेगी-आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा
























