गत दिनों आष्टा नगर में पार्वती पुल अटल सेतु के लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यो के भूमिपूजन करने पधारे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी को नगरीय निकायों वर्षो से लंबित नियमितीकरण की मांग को लेकर नगरपालिका आष्टा के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अध्यक्ष आशीष बैरागी द्वारा अपने कर्मचारी साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंत्री श्री विजयवर्गीय को मांग पत्र सौंपा और जानकारी दी है कि निकायों में 10 से 15 वर्षो से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पूरी लगन से कार्य कर रहे है


किंतु आज तक उन्हें नियमित नही किया गया है। वहीं शासन की कोई भी जनकल्याणकारी योजनाएं हो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ही उसे सार्थक करते है। शासन स्तर से कई बार विभिन्न पत्रों के माध्यम से कर्मचारियों की जानकारी चाही गई, किंतु कोई ठोस पहल अभी तक नही हुई है। ज्ञापन में उल्लेख है कि वर्षो से लंबित आदेश का पालन शीघ्र कर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।

“विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की बैठक में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर हुए शामिल”

मप्र विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की आज विधानसभा भवन में कक्ष क्र 7 में बैठक सम्पन्न हुई । समिति के सदस्य के रूप में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर उक्त बैठक में शामिल हुए ।


विधानसभा भवन में याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की बैठक में प्राप्त याचिकाओं पर सुनवाई की गई एवं सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये ।

“श्रावण के तीसरे सोमवार को महादेव की पालकी का होटल व्यापारी संघ ने किया भव्य स्वागत सम्मान,पालकी में शामिल भक्तों को फलाहारी प्रसादी का किया वितरण”


श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर में भव्य रूप से भगवान महादेव की पालकी निकाली गई । भगवान महादेव को पालकी में विराजित कर ढोल , बाजे,एवं नगाड़ों की करतल ध्वनि से नगर भ्रमण कराया गया ।


पालकी का अनेकों सामाजिक संगठनों,व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया इसी तारतम्य में नगर के खंडेलवाल चौराहे पर होटल व्यापारी संघ ने विशाल मंच बनाकर भगवान महादेव की पालकी का भव्य स्वागत किया । आतिशबाजी की गई एवं पालकी में शामिल भक्तों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया ।


भगवान भोलेनाथ की पालकी में शामिल आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट,सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया,


नगर महामंत्री मोहित सोनी,जिला भाजपा मिडिया प्रभारी सुशील संचेती,नगर मिडिया प्रभारी प्रवेश शर्मा, पत्रकार राजीव गुप्ता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, पार्षद रवि शर्मा , तेज सिंह राठौर ,पंकज राठी , सुमित मेहता ,शैलू मेहता , गणेश सोनी ,धरम सोनी ,मोनू साहू , पवन वर्मा ,निलेश खंडेलवाल सहित सकल समाज सदस्यों, पत्रकारों

एवं तुलसी मानस मंडल का स्वागत होटल व्यापारी संघ अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, महामंत्री दिलीप वशिष्ठ एवं वरिष्ठ धनरूपमल जी जैन के संरक्षण में संपन्न हुआ,साथ ही होटल व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा पालकी में उपस्थित भक्तों को प्रसादी वितरण की गई ,


जिसमें प्रमुख रूप से, उज्जवल जैन, मनोहर मेवाड़ा, पवन श्री श्री माल,अर्जुन प्रजापति, अमरीश नायक, महेश राठी, मुकेश मेवाडा, उत्थान धारवा , अमित गुरु ,शालेन्द्र राठौड़ , दीपक मेवाडा, नरेश खत्री, नरेश लखानी, हर्ष राठौर, कैलाश गुर्जर, अमन जैन,

कुणाल राय, सूरज यादव, पवन यादव, किशोर वशिष्ठ, लोकेंद्र वशिष्ठ, संजय वशिष्ट, सोनू प्रजापति, पंकज नाकोड़ा, प्रकाश कुशवाहा, शुभम जैन ,पवन यादव बाबूलाल मेवाड़ा, स्वरूप जी, शुभम जैन, सुमित भूतिया, मोनू प्रजापति, महेश वर्मा, सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे ।


मंच के सामने आई पालकी का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,रायसिंह मेवाडा की विशेष उपस्तिथि में होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल सहित सभी सदस्यो ने बाबा महांकाल की आरती,पूजन कर सभी ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।

“टिकोन वाले गुरुजी का विधायक कार्यालय में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने किया स्वागत सम्मान,लिया आशीर्वाद”

नलखेड़ा के पास स्तिथ टीकोन धान जो की जन जन की आस्था का केंद्र है । आज टिकोन धाम से धाम प्रमुख टिकोन वाले गुरुजी का आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यालय पर गुरु जी का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने स्वागत सम्मान कर विधायक जी ने गुरुजी का आशीर्वाद लिया ।


इस अवसर पर टिकोन वाले गुरुजी के भक्त पंकज राठी,सुमित मेहता,राहुल डाबी,महेंद्र इंजीनियर,वीरेंद्र ठाकुर
आदि ने भी गुरुजी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया ।

“नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव
श्वेतांबर जैन समाज ने बरसते पानी में वरघोड़ा निकालकर नेमिनाथ भगवान को नगर भ्रमण कराया, दिगंबर जैन समाज ने प्रभातफेरी निकाली”

जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महामहोत्सव श्री श्वेतांबर जैन समाज ने 29 जुलाई मंगलवार को बरसते पानी में गाजे-बाजे के साथ वरघोड़ा निकालकर मनाया। नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा को गुलाब के फूलों से सजाई गई

रजत पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। वहीं दिगंबर जैन समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते मंगलवार को सुबह नेमि नगर स्थित श्री नेमिनाथ जिनालय से बरसते हुए पानी में महिला मंडल द्वारा प्रभातफेरी प्रमुख मार्गों से निकाली गई।


शाम को माता शिवा देवी की गौद भराई कार्यक्रम हुआ। 30 जुलाई को नेमिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव मनाया जाएगा।
श्री मालव गिरनार आष्टा तीर्थ के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र रांका एवं सचिव नवनीत संचेती ने बताया कि 29 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे बरसते पानी में श्री नेमिनाथ मंदिर किला

से प्रभु का वरघोड़ा निकाला। भगवान की रजत पालकी को समाज के श्रावक अपने कंधों पर रख कर चल रहे थे। वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस किला मंदिर पर पहुंचा। भगवान नेमिनाथ जी के जन्म कल्याणक दिवस पर नगर में प्रभावना के लाभार्थी भारती जयचंद कटारिया जयभारती फाउंडेशन कलकत्ता दिल्ली रहे।

“दिगंबर समाज ने प्रभातफेरी निकाली”

श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नेमि नगर से 29 जुलाई मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे पश्चात नेमिनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव पर प्रभातफेरी नेमिनाथ महिला मंडल द्वारा नेमि नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। शाम साढ़े सात बजे आयोजित गौद भराई कार्यक्रम में पात्र के रूप में नेमि कुमार की माता शिवा देवी बनने का सौभाग्य श्रृष्टि जैन /आयुष जैन मेडिकल को प्राप्त हुआ था। महिलाओं ने भजन गाते हुए समाज की माताएं -बहनों ने माता की गोद भराई नेमिनाथ मंदिर में की।

बुधवार 30 जुलाई को नगर के जैन मंदिर किला एवं अरिहंत पुरम में चातुर्मास हेतु विराजमान पूज्य मुनिश्री सजग सागर, मुनिश्री सानंद सागर जी एवं मुनिश्री प्रवर सागर जी मुनिराज के सानिध्य में श्री नेमिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव नेमिनाथ जैन मंदिर में प्रातः सुबह साढ़े सात बजे से मूलनायक श्री नेमिनाथ भगवान का स्वर्ण कलशों से वार्षिकी महामस्तकाभिषेक व मुनि संघ के आर्शीवचन होंगे।

“इनरव्हील क्लब ने मनाया सैनिकों के साथ रक्षाबंधन पर्व,सीमा पर तैनात फौजी भाइयों के लिए भेजी राखी, किया सम्मान,
हर बहन की राखी सैनिकों के नाम – संगीता सोनी”
सनातन परंपरा में प्रमुख त्योहारों में से एक रक्षाबंधन का पर्व बड़े भाव से बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध मानती है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इनरव्हील क्लब द्वारा कन्नौद रोड स्थित गीतांजलि गार्डन में रक्षाबंधन पर्व मना कर सैनिकों का सम्मान किया। सर्वप्रथम क्लब की सदस्यों द्वारा भारतीयों सैनिकों का पुष्प वर्षा कर आयोजन में आगमन कराया गया जिसके बाद भारत माता की पूजन कर राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात इनरव्हील प्राथना कर क्लब के उद्देश्यों से रूबरू कराया गया। इसके बाद इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संगीता सोनी ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने कहा कि


आज इनरव्हील क्लब की ओर से हम सभी के लिए यह एक अत्यंत भावनात्मक और गर्व का क्षण है। रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, सुरक्षा और स्नेह का प्रतीक है। और जब बात हमारे देश के वीर जवानों की हो—जो अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी रक्षा करते हैं—तो यह बंधन और भी पावन हो जाता है।
इस वर्ष हमारा क्लब न केवल अपने शहर में सैनिक भाइयों के साथ रक्षाबंधन मना रहा है, बल्कि हम अपनी बहनों की भावना और प्रेम को सीमाओं तक भी भेज रहे हैं। हर एक राखी में न केवल धागा है, बल्कि हमारे दिल की दुआएँ, सम्मान और कृतज्ञता भी बंधी हुई है।

आपके बलिदान, आपकी निष्ठा और आपकी सेवा को हम सलाम करते हैं। यह हमारा छोटा-सा प्रयास है, आपको यह बताने के लिए कि आप अकेले नहीं हैं—पूरा देश आपके साथ है, और हर बहन की राखी आपके नाम है। क्लब की सदस्यों द्वारा सभी पधारे सैनिकों को रखी बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया जिसके बाद देशभक्ति गीतों ने समा बांधा। वही सैनिकों द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर उद्बोधन दिया बाद कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, अंत में राष्ट्रगान कर जयघोष किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया।


अंत में आभार सचिव दीपिका सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सैनिकों में राम सिंह जावरीय, विजेंद्र सिंह ठाकुर, सुंदरलाल वर्मा, प्रेम सिंह धनवाल, ज्ञानसिंह सोनानिया, किशन मेवाड़ा, बलराम सिंह वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, रामसिंह वर्मा, ब्रह्मसिंह मेवाड़ा, राहुल छनगया, संतोष शर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, मंगलेश वर्मा, मानसिंह वर्मा,

मनोहर सिंह मेवाड़ा, राकेश कुमार मेवाड़ा उपस्थित रहे वही इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संगीता सोनी, सचिव दीपिका सोनी, उपाध्यक्ष सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष श्रद्धा पालीवाल, एडिटर अर्चना सोनी, आईएसओ जयश्री शर्मा, हेमलता सोनी, सरोज पालीवाल, सुधा सेठिया, विद्या खंडेलवाल, गीता सोलंकी, रीना शर्मा, जया वोहरा, आशा सोनी, जुली वैष्णव, आरती शर्मा, सुनिता नागर, मंदाकिनी कासलीवाल उपस्थित रही
























