आष्टा । आष्टा नगर का चर्चित सीएम राइज (सांदीपनी) विद्यालय एक बार फिर विद्यालय में घाटी मारपीट की घटना के बाद सुर्खियों में है । इसके पूर्व भी इस विद्यालय में मामूली विवाद पर बड़ी घटनाएं घट चुकी है । कल भी पूर्व की तरह विद्यालय में बाहरी तत्वों द्वारा घुसकर विद्यार्थियों के साथ मारपीट की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । पूर्व में भी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटनाएं घटी है एवं बाहरी तत्वों द्वारा विद्यालय में घुस कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था । पूर्व की तरह कल भी बाहरी तत्वों ने विद्यालय में घुसकर विद्यार्थियों के साथ मारपीट की ।

इससे विद्यालय की सुरक्षा व अनुशासन व्यवस्था पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े हुए हैं । मारपीट की घटी घटना के बाद पीड़ित फरियादी की रिपोर्ट पर आष्टा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आई रिपोर्ट पर दो नाबालिक लोगों पर मामला दर्ज किया है । उक्त घटना से कल से ही आक्रोश व्याप्त है ।

आज हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कालू सोनी के नेतृत्व में हिन्दू उत्सव समिति,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,राष्ट्रीय बजरंग सेना सहित अन्य संगठनों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह 10:00 बजे से विद्यालय के गेट पर पहुंच कर हो रही मूसलाधार बारिश में भी विद्यालय का घेराव शुरू किया तथा बरसते पानी में जमकर प्रदर्शन कर विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान के खिलाफ नारेबाजी की एवं उनेह हटाने की मांग की ।


हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि इस विद्यालय में काफी गंभीर मामले होते रहते हैं तथा प्राचार्य आसामाजिक तत्वों पर सख्ती नही करते है, यही कारण है की मारपीट की घटनाएं एक बार नहीं कई बार इस विद्यालय में घट चुकी है । कल भी बाहरी तत्वों ने अंदर घुसकर विद्यार्थियों के साथ मारपीट की । हिंदू जागरण मंच ने मांग की है की जब प्राचार्य से व्यवस्थाए नही संभल रही है तो उनेह तत्काल हटाया जाये


ओर किसी अनुभवी सख्त प्राचार्य को इस विद्यालय का प्राचार्य नियुक्त किया जाये । तथा वर्तमान प्राचार्य पर जो गम्भीर आरोप ज्ञापन के माध्यम से उठाये उनकी जांच हो ।
वही कल घटना की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई तथा सीसीटीवी कैमरे में भी पूरी घटना कैद हुई है ।

आई रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है । स्मरण रहे सांदीपनि विद्यालय जिसका पहले सीएम राइज स्कूल नाम था इस विद्यालय में पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी है तथा पूर्व में तो पुलिस को भी विद्यालय पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा है । बड़ा प्रश्न यह खड़ा होता है कि विद्यालय में आखिर कल जो आसामाजिक तत्व, बाहरी लोग हैं वह विद्यालय में कैसे घुसे तथा विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ जो मारपीट की उसको आखिर कब गम्भीरता से लिया जायेगा ।

कल की घटना से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था,अनुशासन व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है । विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मारपीट होना गंभीर विषय है। घटी घटना को स्थानीय प्रशासन पुलिस को गंभीरता से लेना चाहिए । आज प्रदर्शन स्थल पर पहुचे एसडीएम नितिन टाले को आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौपा जिसमे प्राचार्य पर कई गम्भीर आरोप लगाये गये है,उसकी जांच के साथ प्राचार्य को हटाने की मांग की गई ।

इस मामले में एसडीएम नितिन टाले ने चर्चा में बताया की आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौपा है,चूंकि मामला शिक्षा विभाग का है इस लिये ज्ञापन को कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रेषित किया गया है । जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजयसिंह तोमर को मोबाईल लगाया तब उन्होंने बैठक में हु,थोड़ी देर से लगाता हु कहा ।

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उक्त मामले की जांच हेतु एक पांच सदस्यो का जांच दल गठित किया है जिसमे शिक्षा विभाग के नीलेश कुमार प्राचार्य मैना, श्रीमति एमेल्डा तिर्की प्राचार्य कोठरी,हबीब खान कन्या हायर सेकेंड्री आष्टा,शफीक उद्दीन बागेर,ज्ञानसिंह पचलासिया रूपेटा को शामिल किया है । बीईओ ने जांच दल से दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है ।

“पुलिस ने दो पर किया मामला दर्ज”
कल दिन में सांदीपनी स्कूल में गई मारपीट के बाद आष्टा थाना पुलिस ने दो पर मामला दर्ज किया था । इस घटना को लेकर एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया की कल विद्यालय में मामूली बात पर विवाद हुआ था,जो बाद में मारपीट में बदल गया था । विवाद,मारपीट कक्षा 9वी के छात्रों (नाबालिग) के बीच विवाद हुआ था । जिसमें थाना आष्टा में फरियादी की तरफ से 2 लड़कों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आगे जांच जारी है
























