
सीहोर(आष्टा हैडलाइन) वीआईटी कॉलेज कोठरी थाना आष्टा के 05 दोस्त आज शाम के लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल के अंदर स्थित भेरूखो(कुंड) वाटरफॉल देखने व नहाने आये थे । जिसमे से अभी 2 बच्चे वाटरफॉल में बह गये है,जिनकी खोज जारी है,रात होने से खोज कार्य थम गया है,अब सुबाह खोज शुरू होगी ।


सूत्रों से मिली उक्त जानकारी अनुसार आज शाम को वीआईटी के 5 छात्र दोस्त जिनके नाम
1-नरेंद्र पिता चंद्र शेखर उम्र 20 साल निवासी जामनगर गुजरात
2-वामासी पिता कोठी उम्र 20 निवासी एल बी नगर हैदराबाद

3-ललित पिता सेनबुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद
4-सिन्मुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद ।

5-हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद
उक्त स्थल पर गये थे,जहाँ उक्त घटना घटी । इन पांच छात्रों में से दो छात्र जिनके नाम
1-सिन्मुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद
2-हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद
अभी नही मिले है।


एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है,रात्रि होने से सुबह से दोनों गायब छात्रों की तलाश की जाएगी। इस पूरे मामले ने अभी प्रशासन,पुलिस,वीआईटी की ओर से कोई प्रेस नोट,जानकारी जारी नही की है,प्रेस नोट जारी होने का इंतजार है…!
























