
कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार सीहोर जिले के वाटरफॉल, बांध, नदियों के तटीय क्षेत्र सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर सैलानियों को जाने से रोकने के लिए इन स्थानों के मार्गों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शाहगंज थाना पुलिस द्वारा प्रतिबंध के बावजूद अमरगढ़ वाटरफॉल आए 05 टूरिस्ट वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।


कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा वर्षा ऋतु में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज, नर्मदा तटीय सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ताकि इन स्थानों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


प्रतिबंध का उल्लंघन कर इन स्थानों पर जाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी नागरिकों से बांध, तालाब, झरनों सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर नहीं जाने की अपील करते हुए कहा है कि इस प्रतिबंध का पालन करें और वर्षा ऋतु के दौरान अपने जीवन की सुरक्षा को महत्व देते हुए इन स्थानों पर ना जाएं।

“महाँकाल लोक की तरह आष्टा में आकर लेगा पार्वती किनारे प्राचीन शंकर मन्दिर में शिव-पार्वती लोक,विधायक गोपालसिंह ने स्वीकृत किये एक करोड़,चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण”


जिस तरह मप्र सरकार ने जन जन की आस्था के केंद्र उज्जैन में स्तिथ महाँकाल मन्दिर में विराजे बाबा महाँकाल मन्दिर के आस पास महाँकाल लोक का निर्माण कराया उसी तरह आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने भी आष्टा क्षेत्र के नागरिको की आस्था का केंद्र पार्वती नदी किनारे स्तिथ प्राचीन शंकर मन्दिर में उसके आस पास शिव पार्वती लोक के निर्माण का बीड़ा उठाया है ।


इस निर्माणाधीन शिव पार्वती लोक के निर्माण के लिये विधायक गोपालसिंह इंजीनिय ने एक करोड़ की राशि की घोषणा की है । उक्त राशि से शिव पार्वती लोक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है ।


सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के मार्ग दर्शन में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा स्वीकृत एक करोड़ की राशि से बनने वाले शिव पार्वती लोक का शुरू हुए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर शंकर मन्दिर पहुचे ।


चल रहे कार्यो को देखा, मन्दिर के पुजारी हेमन्त राजगिर ने चल रहे कार्यो का निरीक्षण कराया । मौके से विधायक ने निर्माण कार्य एजेंसी आरईएस के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिये । इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री धारासिंह पटेल भी साथ थे

“राधाकृष्ण मंदिर पुराना दशहरा मैदान से कलश यात्रा संगम पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पर पहुंचकर अभिषेक किया, जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया”

रविवार को सुबह पुराना दशहरा मैदान स्थित श्री नामदेव छीपा समाज के श्री राधाकृष्ण मंदिर से कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से बैंड बाजा के साथ बम बोले- बम बोले के साथ मातृ-शक्तियों ने भव्य कलश यात्रा निकाली जो किलेरामा के समीप स्थित संगम भगवान पशुपतिनाथ जी मंदिर पर पहुंची

और वहां सभी ने भक्ति भाव के साथ भगवान पशुपतिनाथ जी का अभिषेक किया। सुगन बहन मेवाड़ा,मनीष डोंगरे एवं पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, नरेन्द्र कुशवाह के मार्गदर्शन में निकली कलश शोभायात्रा का सकल समाज सहित अनेक नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर एवं प्रमुखों का सम्मान किया।
सावन मास में विभिन्न समाजजनों द्वारा कावड़ व कलश यात्रा निकाली जा रही है ।


राधाकृष्ण मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर सुभाष चौक,गंज,गल चौराहा, बुधवारा,नया बस स्टैंड से भोपाल नाका होते हुए किलेरामा ग्राम के समीप स्थित संगम पर पशुपतिनाथ मंदिर पर पहुंचकर अभिषेक कर सभी की खुशहाली की कामना की

“नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा”
पवित्र श्रावण मास में जहां पुरुष अपने कंधों पर कावड़ लिए प्रभु की भक्ति करते है, वही मातृशक्ति भी अपने सिर पर कलश लिए भक्ति मे लीन होकर नाचते गाते भोलेनाथ की अराधना करती है. आज नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति मे पुराना दशहरा मैदान से कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जो संगम मंदिर स्थित भगवान पशुपतिनाथ जी की पूजा अर्चना कर एवं


जलाभिषेक कर संपन्न हुई. नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने सभी कावड़ यात्रियों को शुभकामनायें देते हुवे प्रभु से प्रार्थना की कि आपकी हर मनोकामना प्रभु पूर्ण करें. इस अवसर पर पार्षद सुभाष नामदेव, तारा कटारिया सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
























