
आष्टा । 25 जुलाई की शाम को मप्र शासन के नगरीय निकाय एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय प्रवास पर आष्टा आयेंगे । कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय आष्टा में करोड़ो रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर आष्टा को विकास की सौगातें देंगे ।


मंत्री श्री विजयवर्गीय जी के दौरे को एवं आयोजित कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने,उनके भव्य स्वागत को लेकर आज विधायक कार्यालय पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में भाजपा के सभी आठो मंडलो के अध्यक्षो,आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों,संगठन के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक आहूत की गई ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की मप्र शासन के हमारे वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गीय जी 25 जुलाई को आष्टा आ रहे है

उनके आगमन पर हम सब को मिल कर आयोजित कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करना है । उनके आगमन से लेकर सम्पूर्ण कार्यक्रम तक सब कुछ व्यवस्तिथ रूप से कार्यक्रम सम्पन्न हो इसकी हम सब को चिंता करना है ।


बैठक को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने 25 जुलाई को आयोजिय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी एवं बताया की मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी किन किन विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मंत्री जी के आगमन पर अनेकों मंचो से उनका भव्य स्वागत किया जायेगा ।

चर्चा के साथ आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बना कर जिम्मेदारियां सौपी गई । मंत्री जी का नगर आगमन जुलूस बायपास चौपाटी से शुरू हो कर अलीपुर चोराहे से होता हुआ पार्वती नदी पर बने अटल सेतु के लोकार्पण कार्यक्रम स्थल बाँसबेडा मंदिर के सामने पहुचेगा ।

पूरे जुलूस मार्ग पर अनेकों मंचो से मंत्री जी का स्वागत सम्मान किया जायेगा । मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी पार्वती नदी पर बने नये अटल सेतु,पार्वती नदी पर बने दो घाट,

3 संजीवनी क्लीनिकों का लोकार्पण,
कमल तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य,नये नपा भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन सहित अन्य विकास की सौगातें देंगे ।


आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में सीहोर जिला प्राभारी मंत्री श्रीमति कृष्णा गौर,सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा आदि भी विशेष रूप से हम सब को मार्गदर्शन देने उपस्तिथ रहेंगे ।

सम्पन्न बैठक में जिला भाजपा महामंत्री धारासिंह पटेल विशेष रूप से उपस्तिथ रहे । बैठक का संचालन जिला मीडिया प्राभारी सुशील संचेती ने एवं अंत मे सभी का आभार नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया ।

























