
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी, सेवन एवं विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना जावर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है ।


पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया । दिनांक 22.07.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित


पुलिस टीम द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर मेहतवाड़ा बायपास, इंदौर-भोपाल हाईवे पर घेराबंदी कर कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गांजा परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी से पुलिस रिमांड लेकर पृथक से पूछताछ की जावेगी।


आरोपी का नाम घनश्याम पिता दिनेश चौहान जाति: माली उम्र: 26 वर्ष मकान नं. 238, वार्ड क्रमांक 12, मेन रोड, सिया, जिला देवास है। आरोपी से पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 151 ग्राम (कीमत लगभग ₹22,000/-) एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल कीमत लगभग ₹60,000/-कुल मशरूका – ₹82,000/- का जप्त किया

। इस कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक बी. एल. वर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक बलराम, आरक्षक अनिल, आरक्षक पवन, सैनिक राहुल, सैनिक जगदीश, सैनिक मानसिंह एवं थाना जावर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
“जिले में पिछले 24 घंटे मे 14.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज”

जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 14.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 5.2, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 0.0, जावर में 3.0, इछावर में 3.0, भैरूंदा में 38.0, बुधनी में 30.8, रेहटी में 34.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 01 जून से 23 जुलाई तक 488.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज।



जिले में 01 जून से 24 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 488.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 447.0 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 24 जुलाई 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 456.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 449.1, आष्टा में 313.0, जावर में 309.0, इछावर में 466.3, भैरूंदा में 541.0, बुधनी में 706.7 तथा रेहटी में 667.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


“किसान 31 जुलाई तक पीएम फसल बीमा योजना के तहत शीध्र ही आवेदन करें”
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 के फसल बीमा लाभ के लिए शासन द्वारा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों पर ऋणी, अऋणी एवं डिफाल्टर किसानों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।


फसल बीमा कराने के लिए किसान अपना आवेदन आधार कार्ड, बही की छायाप्रति, बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं खरीफ के लिए निर्धारित बीमित राशि का 02 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम के साथ संबंधित राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी बैंक मर्यादित तथा निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर में जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं और फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते है।


“उर्वरकों के जिले के बाहर जाने पर लगाया प्रतिबंध”
जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एव कृषकों को समय पर आवश्यक मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की दृष्टिगत रखते हुये जिले में उपलब्ध उर्वरकों का जिले से बाहर अनियमित रूप से लेजाने पर प्रतिबंध। उप संचालक कृषि ने उर्वरक नियंत्रण के तहत आदेश पारित किया है।


विभाग ने बताया कि जिले में पंजीकृत समस्त उर्वरक अनुज्ञप्ति धारी विक्रेता किसी भी प्रकार जिले की राजस्व सीमा के बाहर उर्वरकों का निर्यात (स्थानातरण) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी विशेष परिस्थिति में उर्वरकों का जिले से बाहर स्थानांतरण आवश्यकता उत्पन्न होती है,

तो संबंधित विक्रेता द्वारा उपसंचालक कृषि, सीहोर से पूर्व स्वीकृति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश, के अंतर्गत दंडनीय होगा, एवं संबंधित विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
























