आष्टा । जिले में थानों को मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में, जिला सीहोर के दोराहा एवं आष्टा थानों को प्रथम चरण में चिन्हित किया गया। इन थानों का निरीक्षण आज पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।


प्रथम चरण में चिन्हित इन दोनों थानों को मॉडल थाने के रूप में विकसित किए जाने हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई तथा जिन बिंदुओं पर सुधार किया जाना है, उनके संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए।


गौरतलब है कि थानों को अधिक जनकल्याणकारी एवं प्रभावी बनाने हेतु, थानों में हेल्प डेस्क, चाइल्ड हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष , व्यवस्थित रिकॉर्ड रूम , मीटिंग हॉल आदि की स्थापना के साथ अन्य सुधार योग्य बिंदुओं पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


अन्य थानों को द्वितीय चरण में शामिल किया जाएगा।
सभी थानों को क्रमशः इसी प्रकार उन्नत किया जाकर, ISO प्रमाणीकरण हेतु तैयार किया जाएगा।


लिखते लिखते…
आष्टा अनुविभाग से जिन 14 पटवारियों के स्थानान्तरण हुए थे,जिन्हें अभी तक रिलीव नही किया गया था,उन सभी 14 पटवारियों को आज एसडीएम ने दोपहर बाद तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर रिलीव कर दिया…
























