
आष्टा । 13 जुलाई को आष्टा थाना अंतर्गत ग्राम भंवरा में जमीन विवाद को लेकर मुकेश पिता नंदराम परमार उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम भंवरा थाना आष्टा पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल अवस्था में पीड़ित को उपचार हेतु भोपाल किशनानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 344/25 धारा 109/296/3(5) bns में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना आष्टा पुलिस द्वारा तत्काल मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा आकाश अमलकर के निर्देशन में गठित विशेष

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू (धारदार हथियार) भी जब्त किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि घटना पूर्व से चल रहे भूमि विवाद के चलते की गई। पुलिस ने बताया कि आज आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया ।


गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
बंटी मालवीय पिता कैलाश मालवीय निवासी भंवरा
रमेश मालवीय पिता रामप्रसाद मालवीय निवासी भंवरा
कैलाश मालवीय पिता रामप्रसाद मालवीय निवासी ग्राम भंवरा है ।

इस मामले में निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक अनिल डोडियार, स उ नि रमेश मांझी, प्रधान आरक्षक मुकेश शर्मा, महेंद्र रैदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
