
मप्र के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री श्री केलाश विजयवर्गीय आज अल्प प्रवास पर आष्टा आये । आष्टा आगमन पर मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नागरिको की ओर से विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने स्वागत सम्मान किया ।


इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भुरू खा के निवास पर आष्टा के विकास को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा सहित अन्य वरिष्ट कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

“नपा उपाध्यक्ष के निवास पर पहुचे मंत्री विजयवर्गीय……
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगर विकास की कार्ययोजना से मंत्री विजयवर्गीय को कराया अवगत
बुधवारा में जलभराव समस्या के निदान हेतु सौपी कार्ययोजना”


मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय खुटालिया धाम से आष्टा नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भुरू भाई के निवास पहुंचे । आष्टा पहुचने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का महाराणाप्रताप चौराहे पर पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरविकास की आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी एवं मांग पत्र सौपा । मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दी। अल्प समय के लिए आष्टा नगर में प्रवास कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां के निज निवास पर उनकी बहन के स्वर्गवास होने पर पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों से भेंटकर सांत्वना दी।


इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनिलयर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भूरू खां, महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद तारा कटारिया, सैय्यद परवेज अली, उमेश शर्मा, धनरूपमल जैन, मनोहर भोजवानी, सुभाष नामदेव, राजेश बनवट, अरशद अली, आरिस अली सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।

“जिला पंचायत सीईओ ने की शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा
शालाओं में हो शत-प्रतिशत छात्र नामांकन – जिला पंचायत सीईओ”

जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जिले की शैक्षणिक गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने सभी बीआरसीसी, बीएसी एवं जन शिक्षकों से शालाओं में शत-प्रतिशत छात्र नामांकन, मध्यान्ह भोजन, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, साइकिल वितरण, स्कूलों में साफ-सफाई, मरम्मत एवं अध्यापन कार्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



इसके साथ ही उन्होंने प्रोफाइल अपडेशन, यू डाइस पोर्टल एन्ट्री, उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षरो का शत-प्रतिशत सर्वे करने एवं अक्षर साथी पंजीयन तथा मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि विकासखण्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएसी जन शिक्षकों को सम्मानित किये जाए और कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं कार्य पूरा नही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।


बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्री आरआर उइके, सहित सहायक परियोजना समन्वयक, सभी विकास खंडों के बीआरसीसी, बीएसी एवं जन शिक्षक उपस्थित थे।

“श्रावण मास का प्रथम सोमवार…
गणेश मंदिर से निकली बाबा महांकाल की पालकी,सैकड़ो भक्त हुए शामिल”


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरा अनुसार श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रात्रि में नगर के प्राचीन गणेश मंदिर से भोले नाथ की भव्य पालकी निकली ।

सर्व प्रथम पालकी पार्वती नदी पहुची वहां पर पूजन आरती हुई । पार्वती नदी से पालकी बड़ा बाजार पहुची यहा से जुलूस प्रारम्भ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गणेश मंदिर पर आरती प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुआ ।

श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार पर बाबा महाकाल राजा अपनी प्रजा का हाल-चाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते है । पालकी में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे
पालकी में सनातन धर्म प्रेमी,

बाबा भोलेनाथ के भक्तगण बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजन कर पालकी में शामिल हुए । पालकी मार्ग पर पढ़ने वाले सभी मंदिरों के सामने बाबा की आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया ।



भक्त अपने-अपने घरों के सामने पालकी में विराजे बाबा की आरती करने एकत्रित रहे । पालकी में शामिल
संगीतमय भजन मंडली के प्रमुख राजेन्द्र जयसवाल,ललित नागोरी, गोविंद चौहान, बाबू दादा मंजूश्री, संतोष झवंर, राजेश गौतम ,एवं समस्त भजन मंडली उपस्थिति रही।

हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट एवं प्राचीन गणेश मंदिर समिति के नेतृत्व में निकली बाबा महाकाल की पालकी का वुधवारा में अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर श्रीफल भेंट किया ।


इस अवसर पर सभी का स्वागत किया गया । सुभाष चौक चार बत्ती चौराहा पर पार्षद आरती नामदेव ने बाबा महाकाल की पूजन अर्चना कर पुष्प वर्षा की,पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव मित्र मंडली द्वारा मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया अंत में प्राचीन गणेश मंदिर पर आरती के पश्चात समापन हुआ ।
