Spread the love

सीहोर । सीहोर पुलिस की सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों की खोज हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों और आवेदन पत्रों के आधार पर सायबर सेल एवं मैदानी टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास किए गए ।


इसी क्रम में साइबर सेल एवं मैदानी क्षेत्र की इकाईयों के 02 माह के प्रयासों के बाद गुम मोबाइलों की तकनीकी माध्यम से खोज की गई जिसमें कुल 165 स्मार्टफोन बरामद हुए,जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये है।
दिनांक 12.07.2025 को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर

श्रीमती सुनीता रावत द्वारा उनके वैध मालिकों को विधिवत रूप से सुपुर्द किए गए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में इसके पूर्व 301 मोबाइल फोन कुल कीमती 45 लाख रुपए के खोजकर वैध मोबाइल धारकों को वापस किए जा चुके है,अभी तक कुल 466 गुम मोबाइल कीमती लगभग 70 लाख के गुम मोबाइल लौटाए गए है ।

इस अवसर पर छात्र, छात्रा, वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोबाइल प्राप्त कर जिला पुलिस एवं सायबर सेल का आभार व्यक्त किया और सराहना की।

भविष्य में भी गुम मोबाइल व अन्य सामान की खोज हेतु सायबर सेल और मैदानी इकाइयों द्वारा निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा उपस्थित नागरिकों को सायबर अपराधों से सतर्क रहने,

सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, प्राइवेसी की सुरक्षा, मोबाईल गुम होने पर सिम तत्काल बंद कराना, डिजिटल अरेस्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही सलाह दी गई कि कोई भी गोपनीय सामग्री, फोटो या वीडियो अज्ञात व्यक्तियों से साझा न करें।


यदि कोई सायबर अपराध या संदेहजनक घटना सामने आती है, तो निम्न संपर्क नंबरों पर सूचना दें: सायबर सेल सीहोर 7049128208
राष्ट्रीय हेल्पलाइन-1930


इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं सायबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक सुशील कुमार साल्वे, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक अभिषेक चौहान,आरक्षक तरुण राठौर एवं आरक्षक अर्पित गुप्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!