

आष्टा । विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो तथा वे भविष्य में किसी भी पद के कर्तव्य पालन में श्रेष्ठ सिद्ध हो सकें। इसी उद्देश्य को लेकर विद्यालयों में स्टूडेण्ड केबिनेट का गठन किया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत मार्टिनेट विद्यालय, अलीपुर आष्टा में आज सीनियर और जूनियर केबिनेट के गठन के लिये वोटिंग सम्पन्न की गई।


सीनियर केबिनेट के गठन के लिये कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने हेड बाॅय, हेड गर्ल सहित अन्य पदो के लिये अपने वोट का प्रयोग किया जबकि जूनियर केबिनेट के गठन के लिये कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों नें अपने वोट का प्रयोग किया। साथ ही शिक्षिक-शिक्षिकाओं द्वारा भी वोटिंग की गई।


विद्यालय के मैनेजर विनीत कुमार त्रिवेदी नें सभी विद्यार्थियों को सही प्रत्याशी को वोट देने का महत्व समझाया वहीं वोटिंग बूथ अधिकारी के रूप में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती प्रीति त्रिवेदी,

अकेडमिक इंचार्ज अतुल सुराणा एवं शिखा तिवारी कंप्यूटर ऑपरेटर कुशल भूतिया तैनात रहे और निष्पक्ष रहते हुये वोटिंग प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया ताकि एक सुदृढ़ स्टूडेण्ट केबिनेट का गठन किया जा सके।

वोटो की गिनती करके शीघ्र ही परिणाम घोषित किये जायेंगे और चुने गये विद्यार्थी पदाधिकारियों का शपथ समारोह आयोजित कर उन्हें उनके पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई जायेगी।
