आष्टा । नब्बे के दशक में स्थानीय राजनीति में मुखरता से सक्रिय रहे पूर्व पार्षद अजीज अंसारी का निधन हो गया। वे प्रखर वक्ता होने के साथ सफल राजनीतिक निर्णयों में माहिर थे ।

समाजसेवा में भी वे उतनी ही तत्परता से सक्रिय रहते थे जीवन के अंतिम दिनों में वे अस्पताल में मरीजों की देखभाल और मार्गदर्शन में सक्रिय रहते थे ।
उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने बताया कि “दिवंगत नेता साहसी और सूझबूझ से भरे थे ।

वे कांग्रेस की पिछली पीढ़ी के नेता थे वे जिला सहकारी संघ के भी अध्यक्ष रहे । हमारे साथ भी एक बुजुर्ग लेकिन सक्रिय पार्षद के रूप में उन्होंने नगरपालिका परिषद में काम किया था । उनका निधन कांग्रेस की अपूरणीय क्षति है।” अजीज अंसारी के निधन की खबर से चाहने वालों में शोक की लहर फैल गयी ।


पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ,वरिष्ठ पार्षद हिफजुर्रहमान भैया मियां , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद इदरीस मंसूरी, जिला कांग्रेस महासचिव मसूद खान ,वरिष्ठ समाजसेवी नोशे खान , रसीद नेताजी ,अतीक बारी,

अजमतउल्लाह ,हारून खां, मुश्ताक पहलवान , लइक खान सहित सेकड़ो लोगों ने उनकी अन्तिम यात्रा में शामिल हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पूर्व पार्षद शैलेश राठौर , नरेंद्र कुशवाह केमिस्ट अजीत जैन, संजय जैन आदि ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
























