
आष्टा । आष्टा, जावर,पार्वती थाना क्षेत्र में लगातार मादक पदार्थो के सेवन,बिक्री की खबरो के बाद आज आष्टा पुलिस पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । ठोस मिली सूचना के आधार पर आष्टा पुलिस ने टीआई गिरीश दुबे के नेतृत्व में जाल बिछाया ओर ग्राम भंवरा के एक घर मे दबिश दी ।


घर मे ली गई तलाशी में पुलिस को 11 किलो 500 ग्राम अवैध रूप से रखा गांजा जब्त कर आरोपी बालमुकुंद परमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार जप्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹1 लाख
84 हजार बताई गई है।

जारी विज्ञप्ति अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।


जानकारी अनुसार 18/19 जून 2025 की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में ग्राम भंवरा में आरोपी बालमुकुंद परमार के घर में दबिश दे कर घर की तलाशी के दौरान 11.5 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण क्रमांक 305/25 दर्ज किया गया है।


पुलिस ने बताया की आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि गांजे के स्रोत व इस मादक पदार्थ के खेल में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी ली जा सके। आरोपी का नाम बालमुकुंद परमार पिता दरियावसिंह परमार (उम्र 65 वर्ष), नि.ग्राम भंवरा आष्टा है। इस बड़ी सफलता में


निरी. गिरीश दुबे, उनि. अनिल डोडीयार, सउनि. रमेश माझी, प्रआर. मुकेश शर्मा, देवेन्द्र तिवारी, शुभम मेवाड़ा, संजय शर्मा, जितेन्द्र चंद्रवंशी, राजेश परमार, म.आर. रजनी पुरबिया, सै. घासीराम की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
