Spread the love

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन व विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा दिनांक 17/18 जून की दरम्यानी रात को भाटीखेड़ा रोड, जावर जाने वाले मार्ग पर एक युवक तूफान भिलाला को अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर थाना जावर में अपराध क्रमांक 243/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम तूफान पिता कारण सिंह भिलाला, उम्र 25 वर्ष, निवासी बामूलिया रायमल, थाना जावर है ।


इस मामले में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक बल मालवीय, आरक्षक मनोज, आरक्षक पवन पटवा, आरक्षक अनिल चौधरी, आरक्षक कमलेश, सैनिक जगदीश, सैनिक राहुल, सैनिक मानसिंह तथा समस्त थाना जावर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

“जीवन एक संघर्ष है,इसे क्षमता के साथ जिए, माता-पिता भी आपके गुरु है–आर्यिका विदिता श्री माताजी”
“गुरु की महिमा अपरम्पार है, भगवान की भक्ति कभी मत छोड़ना — आर्यिका सुदृष्टि मति माताजी”

पंचम काल में जन्म लेकर गुरुओं का सानिध्य मिल रहा है।जीवन एक संघर्ष है और इसे समता से जीएं।गुरु अपने शिष्यों को बहुत लाड़ – प्यार से धर्म शिक्षा देते हैं । शासन और अनुशासन के साथ आत्म अनुशासन का पालन करना सिखातें है। माता- पिता भी गुरु है।

बच्चों की इच्छा की पूर्ति आपको करना पड़ती है लेकिन गुरु विशुद्ध सागर मुनिराज कहते हैं जो है सौ है।शिष्यत्व पना है या नहीं,इसकी गुरु परीक्षा लेते हैं। जैन आगम में हर काम क्रम से होता है। गुरु परीक्षा लेने के बाद शिक्षा और फिर दीक्षा देते हैं। अनुशासन में रहने वाले को ही गुरुदेव दीक्षा देते हैं ‌।

ऐसे गुरु पहली बार देखें जिन्होंने शिष्य की संलेखना पर समाज वालो का इंतजार किया ,लेकिन जब 11 बजे तक समाज वाले नहीं आएं तो स्वयं संघ को चिलचिलाती धूप में 7 किलोमीटर दूर ले जाकर अपने शिष्य की समाधि मरण की क्रिया कराई। गुरु की महिमा अपरम्पार है। भगवान की भक्ति कभी मत छोड़ना, पुण्य करने में आगे रहना।


उक्त बातें श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका रत्न 105 श्री विदिता श्री माताजी एवं आचार्य श्रेयांश सागर जी मुनिराज की शिष्या आर्यिका सुदृष्टि मति माता जी ने आशीष वचन देते हुए कहीं। आपने कहां कि आचार्य भगवंत साधु चर्या कराने में कठोर रहते है,

हमने कभी भी यह नहीं देखा की संत किस पंथ के है।सन 1987 से गुरु के साथ में रहें और सन 2003 में दीक्षा ली। दीक्षा के बाद साधु-संतों को हाथ पर जान रखकर चलना पड़ता है। श्रद्धा अच्छी व मजबूत है तो सब-कुछ प्राप्त हो जाता है ।

आचार्य श्री कहते थे लौकिक अर्थात किताबी शिक्षा तो स्वयं ग्रहण कर लेंगे लेकिन धार्मिक शिक्षा तो गुरु ही ग्रहण कराएंगे। आर्यिका विदिता श्रीजी ने कहा साधु स्वयं आचरण में लाते हैं फिर पर को उसके लिए उपदेश देते हैं।जैन धर्म में अपनी आलोचना की अच्छी पद्धति बताई है। गुरु आज्ञा का पालन करना चाहिए, उल्लंघन करने वाले महापापी होते हैं। आर्यिका विदिता श्रीजी ने कहा हम अपने अस्तित्व को खो रहे हैं। पंथवाद में उलझे हुए हैं। साधु की आज्ञा का पालन करना श्रावक का परम कर्तव्य है।

संगठित होकर रहना होगा। जैन बनों, जैसी करनी वैसी भरनी। आपने कहां पंचम काल के अंत तक जैन धर्म और जैन साधु भी रहेंगे। अपने धर्म से लगाव परिवार की तरह रखें। जियो और जीने दो भगवान महावीर स्वामी के संदेश पर अमल करें। मनुष्य पर्याय के बाद भी त्रियंच की तरह जीवन जी रहे हैं। आर्यिका सुदृष्टि मति माता जी ने कहा दीपक अंधकार का नाश कर ज्ञान रूपी प्रकाश करता है। गुरु का स्थान भगवान से पहले जैन धर्म में है। देव , शास्त्र और गुरु की भक्ति करों।

भगवान की भक्ति मत छोड़ो और गुरु की सेवा करों,जब तक आत्म कल्याण नहीं होता।लोक कषाय को इंदौर के मनीष गौधा एवं उनकी धर्मपत्नी सपना गौधा ने त्याग कर पहले तो बहुत भव्य मंदिर बनवाया और गुरुदेव आचार्य विशुद्ध सागर मुनिराज का पट्टाचार्य महोत्सव सैकड़ों साधु-संतों एवं साध्वियों सहित हजारों श्रद्धालुओं की महती उपस्थिति में कराया। आपने कहां गुरु की महिमा अपरम्पार है। धर्म सभा के प्रारंभ में बड़ा बाजार निवासी छोटे बालक -बालिका अद्वितीय, हर्षी जैन श्रीमोड़ ने मंगलाचरण किया।

“शिक्षा विभाग की सहायक संचालक ने किया सीएम राइज स्कूलों का निरीक्षण,प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी”

जिले के रेहटी तथा बुधनी स्थित सांदीपनि शासकीय सीएम राइज स्कूलों का शिक्षा विभाग की सहायक संचालक सुश्री सलोनी शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में चर्चा की और पढ़ाई के संबंध में टिप्स दिए।

निरीक्षण के दौरान स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिती कम पाए जाने पर उन्होंने स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के पालकों से संपर्क कर शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही रेहटी स्थित सीएम राइस स्कूल में समय चक्र नहीं पाए जाने तथा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में कोई भी छात्र उपस्थित नहीं पाए जाने पर प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

“जिले में 16 जून से 15 अगस्त तक क्लोज सीजन के तहत मछली पकड़ना प्रतिबंधित”

कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि प्रजनन के दृष्टिकोण से उन्हें संरक्षण देने के लिए जिले के सभी प्रकार के जल संसाधनों में जहां पर मत्स्य प्रजनन की संभावना है उनमें 16 जून से 15 अगस्त 2025

तक क्लोज सीजन के रूप में अधिघोषित करते हुए मछली पकड़ना (मत्स्याखेट) प्रतिबंधित किया गया है। इसका उल्लंघन करने एवं मछलियों के परिवहन में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों को एक वर्ष के कारावास अथावा 5000 रूपये जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी नालों से नहीं है और जिन्हें निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है, उन्हें छोड़कर सभी नदियों एवं जलाशयों में क्लोज सीजन में मत्स्याखेट पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

लिखते लिखते….

आज सुबाह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है,बूंदाबांदी के बाद हुई तेज बारिश,किसानों ने खेतो की ओर किया रुख,किसान बोवनी के लिये खेतो को तैयार करने में जुटा, कईयों ने बोवनी शुरू कर दी है,अधिकांश किसानों ने बोवनी के लिये खेत तैयार किये,बस उनेह बोवनी लायक बारिश का इंतजार है…

You missed

error: Content is protected !!