
आष्टा । एस.बी.एस. कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा की विशेष उपलब्धि के तहत संस्था के वर्ष 2023 के पास आउट छात्र शुभम ठाकुर/जितेंद्र सिंह ठाकुर का NEET 2025 में 514/720 अंक प्राप्त कर MBBS के लिए चयन हुआ है ।

छात्र के चयनित होने पर संस्था संचालक भोलू सिंह ठाकुर, सह संचालक जीवन सिंह ठाकुर, प्राचार्य रीना ठाकुर, शिक्षक पुष्पेंद्र सैंधव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्र एवं अभिभावक को पुष्पमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

