Spread the love

आष्टा । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में

थाना जावर पुलिस द्वारा बिजली ऑफिस के पास, मोंगियापुरा रोड, जावर से आरोपी धर्मेंद्र गांधी को मारुति वेन क्रमांक एमपी 09 बीडी 8049 में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।थाना जावर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 242/25, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम धर्मेंद्र गांधी पिता राधेश्याम गांधी उम्र: 32 वर्षनिवासी महाराणा प्रताप चौक, सोनकच्छ बताया गया है ।

पुलिस ने इसके पास से 12 पेटी सफेद देशी प्लेन शराब (600 क्वार्टर – 108 लीटर)
5 पेटी मसाला लाल देशी शराब – (250 क्वार्टर – 45 लीटर)।


1 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब – कुल 08.64 लीटर,
1 पेटी ऑफिसर्स चॉइस अंग्रेजी शराब – 48 क्वार्टर – 08.64 लीटर


3 पेटी पावर 10,000 बियर (केन) – 72 केन – 36 लीटर
कुल शराब: 22 पेटी, 206.28 लीटर शराब का अनुमानित मूल्य ₹80,100/- है ।

परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुति वेन – एमपी 09 बीडी 8049 कुल जब्त मशरूका मूल्य
₹2,80,000/- (लगभग) जप्त किया ।

इस मामले में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक विरमलाल वर्मा, आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक शिवम तथा समस्त थाना जावर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

You missed

error: Content is protected !!