Spread the love

आष्टा । मप्र में स्थानांतरण की शुरू हुई प्रक्रिया के तहत विभागों में स्थानान्तरण के आदेशों के बाद नये अधिकारियों का आना शुरू हो गया है । इसी प्रक्रिया के तहत आष्टा नपा के सीएमओ राजेश सक्सेना का शिवपुरी स्थानान्तरण हुआ उनके स्थान पर सीहोर से विनोद प्रजापति का आष्टा ट्रांसफर हुआ ।

कल विनोद प्रजापति का आष्टा नपा आगमन हुआ । नपा अध्यक्ष द्वारा उनेह पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नपा के अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्तिथ रहे ।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रजापति ने नपा के सभा कक्ष में नपा के सभी विभागों के प्रमुखों,कर्मियों की बैठक ली एवं सभी से परिचय प्राप्त कर नपा में सीएम हेल्पलाइन की क्या स्तिथि है की जानकारी ली ।

नपा के नवागत सीएमओ विनोद प्रजापति के सामने एक नही अनेकों चुनोतिया है,अब देखना होगा वे उन चुनोतियो पर कितने खरे उतरते ही । वैसे वे अनुभवी है बस उनेह नपा आष्टा को थोड़ा गहराई में जा कर समझना होगा ।

You missed

error: Content is protected !!