Spread the love

आष्टा। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के मृत होने उपरांत परिवारजनों को अनुग्रह सहायता राशि का हितलाभ का सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के हितग्राहियों के खातों में अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण किया। इसी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर के तीन हितग्राहियों को सहायता राशि के रूप में दो-दो लाख रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता दी जा रही है। सभी संबल हितग्राहियों को अब आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में चिन्हित किया गया है, जिन्हें 5 लाख रुपये वार्षिक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा हैं। इस अवसर पर संबल प्रभारी नारायणसिंह सोलंकी, बाबूलाल जाटव सहित हितग्राहीगण मौजूद थे।

“चातुर्मास हेतु देशचन्द-भावना वोहरा अध्यक्ष दंपति चुने गए,इस वर्ष गंज मन्दिर में होगा साध्वीजी का चातुर्मास”

इस वर्ष गंज मन्दिर जी उपाश्रय में परम पूज्य साध्वीवर्या नम्रव्रता श्री जी म. सा. आदि ठाणा का चातुर्मास आष्टा श्रीसंघ को प्राप्त हुआ है । भव्य चातुर्मास सानंद, निर्विघ्न और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो तथा समाजजनो को इसका पूरा लाभ मिले इसी उद्देश्य से गंज मन्दिर उपाश्रय में गंज मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नगीन वोहरा की अध्यक्षता में एक आवश्यक मीटिंग चातुर्मास समिति के गठन हेतु आयोजित की गई ।

बैठक में राहुल चतरमुथा द्वारा चातुर्मास हेतु अध्यक्ष दंपत्ति के लिये देशचंद वोहरा – श्रीमती भावना वोहरा के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसे उपस्थित सभी सदस्यो ने सहमति प्रदान की । मनोनीत अध्यक्ष के साथ मिलकर चातुर्मास समिति का गठन किया गया। समिति के
संरक्षक सुंदर लाल वोहरा, नगीन वोहरा एडवोकेट, प्रदीप धाड़ीवाल, पवन सुराणा, प्रताप चतरमुथा
उपाध्यक्ष,पवन श्रीश्रीमाल,महासचिव यश श्रीश्रीमाल,कोषाध्यक्ष मनोज ललवानी,सह – सचिव गौरव जैन
मीडिया प्रभारी अतुल सुराणा
कार्यकारिणी सदस्य, पंकज नाकोड़ा
आलोक वोहरा,राहुल चतरमुथा
नगीन डूंगरवाल,उमेश श्रीश्रीमाल
अंकित वोहरा


वैयावच्च समिति मेंप्रतापमल चतरमुथा,उमेश श्री श्री माल,
पराग धाड़ीवाल,अखिलेश छाजेड़
महिला संगठन संयोजक एवं सांस्कृतिक आयोजन समन्वयक समिति में
श्रीमती रीना सुराणा (अध्यक्षा – श्री महावीर महिला मंडल, गंज)
श्रीमती नमिता सुराणा (अध्यक्षा – शाश्वत् बहू मंडल, गंज) को शामिल किया गया । अंत में मनोनीत अध्यक्ष देशचंद वोहरा ने प्रत्येक समाजजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

You missed

error: Content is protected !!