राज्यपाल मंगूभाई पटेल 17 जून 2025 को प्रात: 9:15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे रेहटी तहसील के ग्राम झोलियापुर पहुंचेंगे।

इसके पश्चात राज्यपाल मंगूभाई पटेल प्रात: 11 बजे ग्राम झोलियापुर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
“सिद्धिविनायक ट्रांसपोर्ट के वाहन ने आज बुधवारा में किया रोड जाम,नागरिक-व्यापारी होते रहे परेशान”
आष्टा नगर में लम्बे समय से विभिन्न ट्रांसपोर्ट के छोटे चुपहिया वाहन जो सामान की ढुलाई डोर टू डोर करते है,बाजारों में मार्ग पर जहाँ मन होता है अपने वाहन को खड़ा कर देते है,भले ही रोड जाम हो । लम्बे समय से आष्टा के सिद्धिविनायक ट्रांसपोर्ट का छोटा वाहन नगर में मन मर्जी से वाहन खड़ा कर रोड जाम कर देते है । आज उक्त ट्रांसपोर्ट का नाम लिखा वाहन बुधवारा में चोराहे पर खड़ा कर चला गया जिसके कारण मुख्य मार्ग करीब आधा घंटे से भी अधिक तक जाम रहा ।

जब अति हो गई तो परेशान व्यापारियों ने इस वाहन का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया तथा यातायात पुलिस से पूछा क्या पुलिस इस वाहन वाले को नियम कानून समझायेगी । बुधवारा के व्यापारी संजय रांका ने बताया इस वाहन वाले से सब परेशान रोजाना होते है । इस पर जो लोग रहते है वे अभद्रता भी करते है । यही हाल घर घर,दुकान दुकान आरो का पानी सप्लाय करने वालो के है । क्या इनकी मनमानी से यातायात पुलिस नागरिको को मुक्ति दिलायेगी ।
“विधायक के निर्देश पर जल संकट से ग्रस्त ग्राम रामपुर कला में पीएचई ने करवाया बोर खनन निकला पानी ग्रामीणों ने आष्टा विधायक को दिया धन्यवाद”

आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा प्रत्येक बुधवार को अपने कार्यालय पर जनसुनवाई आयोजित करते हैं । इस बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामपुर कला के ग्रामीण जन एवं महिलाएं बड़ी संख्या में विधायक कार्यालय पहुंचे थे तथा उन्होंने उन्होंने ग्राम में गंभीर जल संकट की स्थिति एवं पानी के लिए परेशान हो रहे नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया था ।

जनसुनवाई में आए ग्रामीणों की समस्याओं को विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अति गंभीरता से लेते हुए पीएचई के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए की ग्राम में जल संकट की स्थिति और ना बिगड़े इसको देखते हुए तत्काल एक बोर खनन कराया जाए ।

विधायक के निर्देश पर लोग स्वस्थ यांत्रिक विभाग ने रात्रि में बोर खनन करवाया । रात्रि में हुए बोर खनन में पर्याप्त रूप से (2 इंची) पानी निकलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है । वही सभी ग्रामीणों ने मिलकर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को उनकी समस्या को अति गंभीरता से लेने एवं बोर खनन करवाने के प्रति आभार व्यक्त किया
“प्रशिक्षण वर्ग में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात”
पचमढ़ी में भाजपा के सांसद विधायको का चल रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन हो गया । प्रशिक्षण वर्ग का समापन सत्र केंद्रीय मंत्री राजनाथसिंह जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

आज समापन दिवस पर प्रशिक्षण में शामिल आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने प्रशिक्षण स्थल पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सौजन्य मुलाकात की
अरिहंत भगवान अनंत गुणों के धारी हैं –आर्यिका विदिता श्री माताजी
वैराग्य से ही संसार छूटता है, गुरुवाणी पर विश्वास करें —सुदृष्टि मति माता जी
जावर समाज ने आर्यिका संघ को चातुर्मास हेतु विनती कर श्रीफल अर्पित किया
कैसे हे अरिहंत भगवान और कैसे हैं उनके गुण यह हमने णमोकार महामंत्र से सीखा है। अरिहंत भगवान अनंत गुणों के धारी हैं। भगवान के गर्भ में आते ही इंद्रों ने छः महीने पहले से ही रत्नों की बरसात करना प्रारंभ कर दी थी।कर्मों को नष्ट करने वाले सिद्ध परमेष्ठि होते हैं। सिद्ध भगवान के आठ मूलगुण होते हैं।आदिनाथ भगवान के शासन में सरल स्वभावी श्रावक थे और भगवान महावीर स्वामी के शासन काल में क्यों, परंतु करने लगे श्रावक,आचार्य भगवंतों का सानिध्य मिलने से क्यों ,परंतु और तर्क करना छूट रहा है। आगम के अनुसार चलना चाहिए।आज धर्म के लिए सरल रास्ता निकाल लिया।हर जगह राजमार्ग नहीं यह वीरों का मार्ग है।वैराग्य से ही संसार छुटता है। गुरुवाणी पर विश्वास करें।

उक्त बातें श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका रत्न 105 श्री विदिता श्री माता जी एवं आचार्य श्री श्रेयांस सागर जी की शिष्या आर्यिका सुदृष्टि मति माता जी ने आशीष वचन देते हुए कहीं। विदिता श्रीजी ने कहा सीने पर गोली खाने वाले को वीर शहीद कहा जाता है। जैसा खाओगे अन्न ,वैसा होगा मन,जैसा पीओगे पानी वैसी होगी वाणी।तत्त्वातसूत्र अवश्य पढ़ें। चिंतन- मंथन भी अवश्य करें। आचार्य भगवंतों ने चर्या में समझौता नहीं किया लेकिन आपको समझाने में अवश्य समझौता किया।कायर बनकर संसार में भटक रहे हैं। आचार्य, साधु परमेष्ठि के पंचम काल में दर्शन कर रहे हैं और सानिध्य प्राप्त कर रहे हैं तथा अपने हाथों से आहार दें रहे हैं ,यह आपका पुण्य है। आपने कहां दान देने से बहुत बड़ा पुण्य अर्जित होता है।स्व और पर के लिए त्याग किया वह दान है। पुण्य का संचय करने से लक्ष्मी स्वत: ही चली आती है। पुण्य की महिमा है। पुण्य के रास्ते पर चलते रहो।पुण्य था तो 700 से अधिक मुनिराज का उपसर्ग दूर किया था। पुण्योदय से ही सबकुछ मिलता है।

आचार्य श्रेयांश सागर जी की शिष्या आर्यिका सुदृष्टि मती माता जी ने कहा संसार में जीव बंधा हुआ है। वैराग्य से ही संसार छूटता है। संसार में पुण्य और पाप दो चीज है। देव शास्त्र और गुरु की सेवा की होगी इसीलिए मनुष्य भव प्राप्त हुआ। भाग्य का खेल एक गादी पर बैठ कर लाखों रुपया कमा रहे हैं और दिनभर मजदूरी करके व्यक्ति पेट भरकर रोटी भी नहीं खा पा रहा है।एक कुत्ता गली में भटकता है और एक कार में घुम रहा है, यह पुण्य का खेल है। गुरु वाणी पर विश्वास करें। आगम के अनुसार चलना चाहिए। संसार के दुःख से बचने के लिए और मोक्ष प्राप्त करने के लिए संयम का मार्ग चुने। पाप से डरों पाप मत करो, पुण्य हे तो धर्म सभा में बैठे हो।अनेक आत्माएं दुर्गति में जाने का काम कर रही है।भगवान के नाम का स्मरण हमेशा हरपल करें। भोग रहित जीवन को बिना त्याग के नहीं बिताएं।पुण्य जहां से भी मिले उसे लूटते रहे।

आर्यिका विदिता श्रीजी ने कहा सन 2013 में आचार्य विराग सागर मुनिराज के संघ के साथ जावर गए थे।अब बारह साल बाद जावर जाएंगे। आर्यिका संघ को जावर में चातुर्मास करने हेतु जावर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री मनोज जैन ,मुनि सेवा समिति अध्यक्ष विजेन्द्र जैन पप्पू, मुनि सेवा समिति उपाध्यक्ष प्रवीण जैन, समाज के वरिष्ठ निर्मल जैन ,कमलेश जैन ने श्री फल भेंट किया।
























