आष्टा । एक ओर जहां ऑनलाइन डिजिटल भुगतान कई तरह की सुविधा देता है तो वही जो अभी इस विधि में पूरी तरह पारंगत नही है ये ऑनलाइन भुगतान बड़ी परेशानी का कारण भी बनता है । ऐसा ही एक मामला कल दोपहर में आष्टा में घटा ।

कल नगर में एक अज्ञात युवती मिशन “चुना लगाओ” पर निकली और उसने नगर के एक सराफा व्यापारी गोविंद जौहरी को क़रीब 80 हजार का चूना लगा दिया । जब सराफा व्यापारी को यह मालूम पड़ा तब तक उक्त युवती रफूचक्कर हो चुकी थी । जिस दुकानदार को चुना लगाया उसकी दुकान में कैमरे तो लगे है,लेकिन उसमे कोई रिकार्डिंग नही हो रही थी ।


तत्काल घटी घटना से सराफा व्यापारी गोविंद जौहरी ने आष्टा टीआई गिरीश दुबे को इसकी सूचना दी,सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुचा, जानकारी ली और आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमे वो एक युवक के

साथ बाइक पर जाती नजर आई है,लेकिन उसका चेहरा नजर नही आ रहा है । आष्टा थाना पुलिस कल से ही सरगर्मी से उक्त चूना लगाओ मिशन पर निकली युवती की खोज में जुटी है । पुलिस को काफी सफलता भी मिलती जा रही है और वो कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आगे बढ़ती जा रही है ।


वही सराफा व्यापारी ने भी उक्त युवती को पकड़ने में सहयोग हेतु मिले फोटो,फुटेज सोशल मीडिया पर डाले है । प्राप्त जानकारी अनुसार कल दोपहर में उक्त युवती जो पेंट एवं चौकड़ी का शर्ट पहने है नगर के बड़ा बाजार में आई और उसने टारगेट के रूप में सराफा दुकान जौहरी पैलेस को टारगेट के लिये चुना ।

युवती दुकान पर पहुची ओर सोने के आभूषण खरीदने हेतु चर्चा की,व्यापारी गोविंद जौहरी ने आभूषण बताये उसने बस निकल जायेगी का जल्दी का बहाना बनाया और करीब 80 हजार के सोने के आभूषण पसंद किये, शेष का आर्डर दिया पूरा समान करीब एक लाख 80 हजार के हुए उसने ऑनलाइन भुगतान करने को कहा ।


व्यापारी ने एक नम्बर दिया युवती ने उस पर भुगतान कर दिया और भुगतान सक्सेस का मैसेज बता कर चल दी । जब स्थानीय व्यक्ति ने जिसे भुगतान कराया उससे जानकारी ली तो उसने बताया कोई भुगतान नही आया यह सुन सराफा व्यापारी के हाथ पैर फूल गये ओर फिर युवती को खोजने नगर में चारो ओर बाइक दौड़ाई, पुलिस को सूचना दी

तब तक युवती बिजली की तरह रफूचक्कर हो चुकी थी । जिस युवती ने चुना लगाया उसने सराफा व्यापारी को बताया था की वो डॉक्टर है उसने अपना नाम डॉ विंध्या पांडे बताया और कहा की उसका आष्टा में ट्रांसफर हुआ है,अभी आई है,उसे महांकाल को 8 ग्राम सोना चढ़ाना है इस लिये रकम लेने आई है ।



घटना की सूचना के बाद जब पुलिस पहुची तो दुकानदार के कैमरे दिखावे के सिद्द हुए। उन्होंने अन्य कैमरे में उक्त युवती एक युवक के साथ जाती नजर आई है,उसी आधार पर पुलिस कल से युवती तक पहुचने में जुटी है ।

इस घटना के बाद नगर के व्यापारियों को सचेत,जागरूक होने की भी जरूरत है,ताकि कोई दूसरा ना ठगा सके ।
टीआई गिरीश दुबे ने बताया की हम लगातार सफलता की ओर आगे बढ़ रहे है,व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात युवती पर मामला दर्ज कर लिया है ।

“लुटेरी लेडी बायपास की होटल में रुकी थी”

अब ये नई जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है की इस अज्ञात “लुटेरी लेडी” ने अपना आशियाना बायपास की एक होटल को बनाया हुआ था । इसके साथ एक महिला-पुरुष जो इसके मातापिता हो सकते है,वो भी साथ थे । कल बड़ा बाजार में मिशन चुना लगाओ के तहत सराफा व्यापारी को करीब 80 हजार का चुना लगाने के बाद ये दुकान से बहार आई,उसके बाद एक बाइक पर सवार हो कर गंज चोराहे पर पहुची,यहा से उसने एक रिक्सा पकड़ा और बायपास पहुची ।

रात्रि में इसने अपना डेरा तंबू समेटा एक रिक्से से जावर की ओर रवाना हुई,जब वहा होटल में मामला नही जमा तो ये वापस आष्टा आई,आष्टा से ये सीहोर की ओर रवाना हुई ऐसी जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है । जो जानकारियां आ रही है उससे लगता है ये बड़ा मिशन के साथ आष्टा पहुची थी । वैसे आष्टा पुलिस को बहुत कुछ जानकारियां हाथ लगने की खबर है,कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए वो आगे बड़ रही है ।
























