
आष्टा । एस.बी.एस. कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नारायण सिंह ठाकुर सेवानिवृत प्राचार्य सी.एम.राईज विद्यालय एवं पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी आष्टा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर मीना सींगी, एवं विशेष अतिथि
बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत हुई । सभी अतिथियों का संचालक भोलू सिंह ठाकुर,सहसंचालक जीवन सिंह ठाकुर ,प्राचार्य रीना ठाकुर द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कक्षा 12वी के 45 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राएं एवं कक्षा दसवीं में 55 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले

साथ ही कक्षा नर्सरी से 11वीं तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को तथा पूरे सत्र में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओं शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।साथ ही संस्था द्वारा कक्षा 12वीं के उदित कासन्या को बेस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट का अवार्ड से

सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थीयों के माता-पिता का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं संस्था संचालक श्री भोलू सिंह ठाकुर,सह संचालक जीवन सिंह ठाकुर एवं प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।
