आष्टा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कॉलेज संचालक बीएस परमार ने बताया कि आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य जीवन के लिए आज वृक्षारोपण जरूरी है तभी भविष्य में विशाल वृक्ष बनकर वह हमें और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा और छाया दे सकेंगे।


वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिस प्रकार हमे शुद्ध ऑक्सीजन पैसे देकर खरीदना पड़ रही है उसके लिए बेहतर होगा कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हमारे आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाएं। प्रत्येक व्यक्ति यह प्रण करें कि आने वाले समय में आजीवन प्रत्येक वर्षा ऋतु में एक दो वृक्ष अवश्य लगाये ।


यदि किसी कारणवश जीवन में कोई पेड़ आपको काटना पड़े तो पहले दूसरी जगह एक पौधा लगाए उसके बाद ही अति आवश्यक हो तभी किसी पेड़ को काटे। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कॉलेज संचालक बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, रामवती मेवाड़ा,


पुष्पा मेवाड़ा, राहुल सेन, द्वारका प्रसाद करमोदिया, पूजा मेवाड़ा, अखिलेश सक्सेना, पूजा परमार, माया मेवाड़ा, कविता भूतिया, ममता तिवारी, हिमांशी झवर, मनोहर लाल,

विनोद मीणा, दीक्षा सूर्यवंशी, रवि मेवाड़ा, बहादुर सिंह, शिवराम परमार, अरविंद यादव, व रीना यादव आदि उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया साथ ही हर साल एक पौधा लगाने का संकल्प भी लिया।
























