
आष्टा । पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार सीहोर जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारीयो द्वारा रात्रि में अधीनस्थ थानों का आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण कर जायजा लिया गया। दिनांक 14.06.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत सहित समस्त एसडीओपी/सीएसपी के द्वारा अधीनस्थ थानों का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


एसपी दीपक कुमार शुक्ला देर रात्रि में आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाने पहुचे ओर निरीक्षण किया । राजपत्रित पुलिस अधिकारी
ने कहां भ्रमण एवं निरीक्षण किया उसकी जानकारी इस प्रकार है ।
दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना आष्टा एवं पार्वती थाने का निरीक्षण किया गया ।


श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना दोराहा,अहमदपुर का,
निरंजन सिंह राजपूत सीएसपी सीहोर ने थाना कोतवाली का,
सुश्री पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर ने थाना बिलकिसगंज का,
आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा ने थाना आष्टा एवं थाना पार्वती का,


विजय अंभोरे एसडीओपी भेरूंदा ने थाना भेरूंदा, गोपालपुर, चौकी लाड़कुई का,रवि शर्मा एसडीओपी बुधनी ने थाना बुधनी, शाहगंज का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों ने
भ्रमण के दौरान रात्रिकालीन व्यवस्थाओं एवं साइबर पोर्टल क्रियान्वयन का निरीक्षण किया ।


वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थानों के निरीक्षण के दौरान रात्रिकालीन व्यवस्थाओं की समग्र समीक्षा की गई। निरीक्षण के अंतर्गत निम्न विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया,शिकायत सुनने की रात्रिकालीन व्यवस्था,गस्त पार्टियों की संख्या, समय व रवाना होने की प्रक्रिया,

रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति स्थिति,
हवालात की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई,मालखाना प्रबंधन एवं अभिलेख संधारण,सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता व कवरेज क्षेत्र,

कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली व रियल टाइम निगरानी क्षमता,
निरीक्षण के दौरान वर्तमान में चलाए जा रहे एनडीपीएस अभियान के अंतर्गत पुराने अपराधियों की पहचान, पतारसी तथा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए गए।

साथ ही विभिन्न ई-पोर्टल जैसे,
मेडलेपार,ई-साक्ष्य,निदान,एनडीएसओ,ई-समन वारंट आदि
के क्रियान्वयन एवं उपयोगिता की विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को पोर्टलों का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने एवं लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।


भ्रमण व निरीक्षण के दौरान रात्रि कालीन ड्यूटी में लगा समस्त पुलिस स्टाफ, गस्त पार्टियां, फिक्स पैकेट आदि सभी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए। रात्रि कालीन व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दृष्टि से उक्त कार्यवाही पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में संपादित की गई ।
