
आष्टा । आष्टा तहसील के ग्राम शंभूखेड़ी में आज दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम बदला बदलो में तेज गड़गड़ाहट हुई,बारिश गिरने लगी तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम शंभुखेड़ी निवासी कैलाश नारायण पिता फूल सिंह उम्र 55 साल की दर्दनाक मौत हो गई ।



इस ही ग्राम के ज्ञानसिंह पिता शिवनारायण गेहलोत एवं केदार सिंह पिता मथुरालाल घायल हो गये । घटना के बाद आस पास खेतो पर कार्य कर रहे लोग भागकर आये और इन सभी को सिविल अस्पताल लाया गया । जांच उपरांत ड्यूटी डॉक्टर ने कैलाश पिता फूलसिंह 50 साल को मृत घोषित किया ।


वही दोनों झुलसे युवकों को भर्ती कर इलाज शुरू किया जो खतरे से बहार बताये गये । आज इतनी बड़ी घटना घट गई लेकिन घटना के बाद प्रशासन का कोई भी अधिकारी सिविल अस्पताल नहीं पहुंचा, सिर्फ पटवारी संजय वर्मा एवं पार्वती थाना पुलिस सिविल अस्पताल में नजर आये, क्या यह सही है..?



बताया गया कि जिन पर आकाशीय बिजली गिरी वो जंगल मे मवेशी चरा रहे थे। बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये तभी गिरी बिजली से उक्त घटना घट गई ।


थाना प्रभारी हरिसिंह परमार ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू की है ।
























