सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में,

थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 42 हजार 600 रूपये नगद व ताश के पत्ते जप्त कर 04 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 12.06.2025 को प्रधान आरक्षक दीपक सेन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धामंडा में कैलाश मम्मू के खेत पर बने टप्पर में कुछ लोग ताश पत्तों से रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना होकर मौके पर पहुंची, जहां घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मौके से पकड़ा गया जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
सुनील कुमार पिता शिवलाल सेन्धिया, उम्र 56 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 11, रेहटी,
सजन सिंह पिता रामसिंह मुकाती, उम्र 42 वर्ष, निवासी नंदगांव, थाना भैरूंदा है ।

तथा फरार आरोपीयो के नाम मंगल सिंह चौहान पिता नारायण सिंह चौहान, निवासी रेहटी एवं मनीष उर्फ एमएच पिता मोहन मालवीय, निवासी रेहटी है इन दोनों की तलाश जारी है । जुएं की फड़ से पुलिस ने ₹6,800/- आरोपियों के पास से एवं ₹35,800/- फड़ से कुल जप्त राशि – ₹42,600/-
एवं ताश पत्ते जप्त किये ।

उक्त आरोपीगणों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 312/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। इस छापा मार कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी प्रआर. दीपक सेन, आरक्षक लवकेश जाट, प्रवीण सोलंकी एवं जितेन्द्र गौर की सराहनीय भूमिका रही।
























