Spread the love

भैरूंदा । आज केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराजसिंह चोहान एवं विधायक रमाकांत भार्गव के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा वार्ड क्र. 5 एवं 6 का संयुक्त जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन वार्ड में किया गया। शिविर में नगर परिषद के अध्यक्ष मारुति शिशिर ने जनता द्वारा प्राप्त आवेदन पर तुरंत कार्यवाही कर निराकरण किया।

वार्डवासियो की माँग पर उन्होंने शीघ्र सड़क बनवाने के निर्देश दिए। वर्षा से पूर्व बड़े नाले एवं वार्ड की समस्त नालियो की सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । गर्मी के मौसम में पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को हर घर जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी मदनसिंह रघुवंशी ने प्राप्त सभी आवेदन पत्र पर आवश्यक कार्यवाही हेतु सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

पार्षद अनुपम गौड़ ने नप अध्यक्ष को वार्ड की स्थिति से अवगत कराया तथा आवश्यक कार्यों का माँग पत्र सौंपा। इस दौरान तहसीलदार सौरभ शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल कुमार गठरे सहित विधुत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!