पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार दिनांक 16 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन सीहोर में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत ने परेड में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का टर्न आउट देखा और उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री उपेंद्र यादव ने परेड की सलामी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। जवानों ने अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित अभ्यासों को किया।
परेड में उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। परेड का उद्देश्य पुलिस बल के सदस्यों में अनुशासन, फिटनेस और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना है। इससे पुलिस बल की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता में सुधार होता है।

इस अवसर पर 82 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक, श्री विजय अंभोरे डीएसपी अजाक सीहोर,थाना प्रभारी कोतवाली, मंडी, तथा महिला थाना प्रभारी भी शामिल रहे ।

“मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ शोभायात्रा का नपाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ स्वागत
हम सौभाग्यशाली है हमारे नगर में मुकाती परिवार जैसे श्रद्धालुजन निवासरत है – रायसिंह मेवाड़ा”

नगर के प्रतिष्ठित, समाजसेवक मुकाती परिवार के तपोबल व पुण्य प्रताप से मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्थानीय कन्नौद रोड़ स्थित मुकाती पेट्रोलपंप के पीछे 15 मई आज से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसकी शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई परदेशीपुरा पहुंची जहां नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल दादागुरू के कृपा पात्र नर्मदा एवं प्रकृति उपासक आचार्य रविकांत शास्त्री का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

साथ ही आयोजककर्ता परिवार के प्रमुख समाजसेवी शेषनारायण मुकाती, तेजपाल कल्लू मुकाती, नारायण भूरू मुकाती, रमेश मुकाती सहित शोभायात्रा में शामिल पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा कहा कि हम सौभाग्यशाली है हमारे नगर में मुकाती परिवार जैसे श्रद्धालुजन निवासरत है, मां नर्मदा के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा व भक्ति का ही परिणाम है कि ऐतिहासिक मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हमारे नगर में हो रहा है।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सुराना, पूर्व पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, विनीत सिंगी, मनीष डोंगरे, शिवनारायण मेवाड़ा, दिलीप मेवाड़ा, गोपाल मेवाड़ा, प्रहलाद वर्मा आदि मौजूद थे।
“परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा स्कूली बस, मैजिक, ऑटो एवं अन्य वाहनों की सघन चेकिंग
चेकिंग आभियान के दौरान 45 वाहनों से 75 हजार रूपये वसूल”

जिला परिवहन अधिकारी श्री रीतेश तिवारी ने बताया कि स्कूली बाहनों बस, मैजिक, ऑटो एवं अन्य बाहनों की चेकिंग की कार्यवाही की गई। चेकिंग आभियान के दौरान स्कूली वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, फायर फाइटर फर्स्ट एड बॉक्स आदि चेक किए गए। चैकिंग की कार्रवाई के दौरा 45 वाहनों से 75 हजार रूपये शमन शुल्क राशि वसूल की गई।

“राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की राशि,जिले की 244021 लाड़ली बहनों के खाते में 29 करोड़ 86 लाख से अधिक राशी अंतरित
जिले की 58819 लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रिफलिंग की राशि 05 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि अंतरित”

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सीधी जिले के गोपदबनास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 01 करोड़ 24 लाख़ से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 1551.89 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रदेश के 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रूपए की राशि तथा 26 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 30.83 करोड़ की राशि भी अंतरित की गई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के साथ ही जिले की 244021 लाड़ली बहनों के खाते में 29 करोड़ 86 लाख 55 हजार 450 रूपये राशी अंतरित की गई। जिले की 58819 लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रिफलिंग की राशि 05 करोड़ 70 लाख 03 हजार 317 रूपये अंतरित किये। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सीहोर जिले के 117560 हितग्राहियों के खाते में 07 करोड़ 05 लाख 19 हजार रूपये की राशि अंतरित की।

“मंत्री विजय शाह का बयान सेना और देश के खिलाफ विजय शाह को तत्काल मंत्री से बर्खास्त करना चाहिए – कांग्रेस”

मध्य प्रदेश भाजपा नेता कैबिनेट मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया के खिलाफ दिया गया बयान सेन और देश का अपमान है सेना के अपमान से आक्रोशित आष्टा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेताओं ने स्थानीय तहसील के सामने कैबिनेट मंत्री विजय शाह का पुतला जलाकर विजय शाह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की ब्लॉक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की । भाजपा और विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा की विजय शाह का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है जिसको हम और देश का नागरिक बर्दाश्त नहीं कर सकता

जब देश का प्रत्येक नागरिक प्रत्येक राजनीतिक दल सरकार और सेना के साथ खड़े थे ऐसे समय में उनके कैबिनेट मंत्री देश की अखंडता संप्रभुता को खतरे में डालने वाला बयान देता है साथ ही देश में धर्म के आधार पर उन्माद फैलाने का कृत्य करता है उसके कृत्य पर उच्चतम न्यायालय ने स्वत संज्ञान लेते हुए मंत्री के खिलाफ कठोर टिप्पणी करते हुए 4 घंटे में एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिए मंत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नही किया गया

इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस कैलाश परमार एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू,ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे ।























