Spread the love

आष्टा । आष्टा नगर पालिका द्वारा आज एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा, एसडीओपी श्री आकाश अमलकर, टीआई गिरीश दुबे की उपस्थित थे आज नपा के जनप्रतिनिधियों, नागरिको,अधिकारियों,कर्मचारियों,पत्रकारों,की बैठक सम्पन्न हुई ।

उक्त बैठक नगर में विगत कई दिनों से आष्टा नगर पालिका की लापरवाहियों के कारण बिगड़ी व्यवस्थाओ को लेकर आहूत की गई थी । एक और जहां नगर के नागरिक बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, बुधवार में जल भराव से उत्पन्न विकट स्थितियों, नगर में चारों ओर अतिक्रमण, सड़कों पर निजी वाहनों के खड़े होने से होने वाली परेशानियां,

अस्पताल चौराहे पर लगने वाले सब्जी और फ्रूट के ठेलों से बढ़ता अतिक्रमण तथा गंदा नाला जो वार्ड नंबर 10 और 11 के बीच होकर पार्वती नदी की ओर जाता है उस पर अतिक्रमण के कारण बुधवारा में

जल भराव में वृद्धि, कसाई पुरा चौराहे से पुराने बस स्टैंड वाले मार्ग पर निकलने वाले बड़े पशुओं के वाहनों से दुर्घटनाओं का अंदेशा, सब्जी मंडी का रोड पर लगने से नागरिकों को होने वाली परेशानियां सहित कई गंभीर समस्याओं को लेकर आज उक्त बैठक आयोजित की गई थी ।

बैठक में आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने आज आष्टा नगर पालिका को जितनी खरी खोटी सुनाई अगर यह खरी खोटी नगर पालिका को लग जाए तो निश्चित रूप से नगर में बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को सुधारने में कोई समय नहीं लगेगा । आज आष्टा एसडीएम ने नगर पालिका को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह

नगर की बिगड़ी हुई सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तीन दिन में अपनी कार्य योजना बनाकर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें तथा उस कार्य योजना पर अमल करते हुए नगर को साफ, स्वच्छ, सुंदर, अतिक्रमण मुक्त करने, जल भराव से मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये अन्यथा मुझे अपने अधिकारों का उपयोग करना होगा जो निश्चित रूप से नगर पालिका के लिए परेशानी का कारण बनेगा ।

आज आष्टा एसडीएम ने नगर के सभी प्रमुख रोडो पर जो प्राइवेट वाहन खड़े होते हैं उनको लेकर भी कड़ी चेतावनी नागरिकों को दि है कि वह अपने-अपने वाहनों को सड़कों से हटा ले तथा उन्हें सुव्यवस्थित रूप से या तो अपने गेरेज में रखें या फिर कोई पार्किंग के स्थल पर उन्हें रखें और नगर की सड़कों को अपने वाहनों के अतिक्रमण से मुक्त कर ले ।

अन्यथा तीन दिन बाद स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर पालिका इन वाहनों को जप्त करने एवं चालानी कार्रवाई करेगा तथा इन वाहनों के खिलाफ होने वाली कार्यवाही में अगर कोई व्यक्ति आड़े आएगा तो उसके ऊपर भी शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी ।

आज आष्टा नगर पालिका को जिस तरह से एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने खरी खोटी सुनाई है निश्चित रूप से आष्टा नगर का नागरिक नगर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था बुधवार मार्ग पर जल भराव की एवं पूरे शहर जो अतिक्रमण से युक्त है उसको लेकर काफी परेशान है ।

सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना नगर के नागरिकों को एवं अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं जो वाहन अस्पताल में मरीजों को लेकर आते-जाते उन्हें सब्जी और फ्रूट के ठेलों के अतिक्रमण से जूझना पड़ता है ।

आष्टा एसडीएम ने आज नगर पालिका के सीएमओ श्री राजेश सक्सेना से पूछा कि पिछले दिनों नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से जो अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रारंभ की थी वह किसके कहने पर बंद की गई है ।

मुझे उस व्यक्ति का तीन दिनों में नाम चाहिए या जिसने अतिक्रमण मुहिम को रोका है उसका नाम चाहिए । जब नपा के सहयोग से अतिक्रमण मुहिम शुरू हो तो उसमे पूरे समय पुलिस,नपा के अमले के साथ राजस्व के अधिकारी पूरे समय उपस्तिथ रहे यह सुनिश्चित हो ।

अब देखना है आज जिस तरह की कड़ी फटकार नगर पालिका को आष्टा एसडीएम ने लगाई वह सुधार के रूप में परणीत होती है या फिर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत को चरितार्थ करता है । बैठक में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने भी नगर पालिका को 5 बिंदु बताये जिस पर नगर पालिका को कार्य करना चाहिये ।

सीएमओ राजेश सक्सेना ने सफाई व्यवस्था को लेकर स्वच्छता निरीक्षक को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये है ।
नागरिको की बैठक के बाद नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने नपा के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों,सफाई अमले के दरोगाओं की बैठक ली ।

बैठक में मेवाडा ने भी आज उक्त बैठक के पूर्व हुई बैठक में जो समस्याएं,मुद्दे सामने आये उसको लेकर जिम्मेदारों पर कड़ी नाराजी व्यक्त कर सख्त चेतावनी दी गई कि वे सुधर जाये, काम दिखना चाहिये नही तो लापरवाह कार्यवाही के लिये तैयार रहे ।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने बताया की वर्षा के पूर्व नगर के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई,नालियों की सफाई कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे तथा बुधवारा में जो जलभराव की विकट बड़ी समस्या गंदे नाले पर उसके प्रारम्भ होने से उस नाले के अंतिम छोर तक जो भी अतिक्रमण है उसे हटा कर पूरे गंदे नाले की तल से सफाई की योजना बना कर जल्द कार्य शुरू किया जायेगा ।

You missed

error: Content is protected !!