
आष्टा । पुलिस द्वारा लगातार समय समय पर चेतावनी देने के बाद भी चेतावनी का उल्लंघन करना कुछ लोगो ने फैशन सा बना लिया ।
थाना आष्टा पुलिस ने दिनांक 12.05.20250को शराब के नशे में मोबाइल पर बात करते हुए मोटरसाइकिल चालक अनिल मेवाड़ा पिता रमेशचंद्र मेवाड़ा निवासी ग्राम गुराडिया रूपचंद थाना आष्टा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मोटर साइकिल को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था ।


आज दिनांक 13.05.2025 को न्यायालय आष्टा के द्वारा मोटर साइकिल चालक अनिल मेवाडा के विरुद्ध 16 हजार रूपए का जुर्माना कर वसूला गया।
थाना आष्टा पुलिस की नागरिकों से अपील वाहन चलाते समय यातायात नियमों को पालन करे।

मोटर साइकिल का क्रमांक MP37ZA1285 है । इस प्रकरण में
निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं थाना आष्टा का स्टाफ की विशेष भूमिका रही ।
