
आष्टा । आज प्रातः करीब 9 से 10 बजे के बीच आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाकनी निवासी पंकज मालवीय अपनी माताश्री इमरत बाई को अपनी बाइक पर बैठ कर ढाकनी से ग्राम शेखुखेड़ा एक नुक्ते में शामिल होने जा रहे थे

तभी इंदौर भोपाल हाईवे पर डोडी के पास किसी अज्ञात कंटेनर ने उक्त बाइक को टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार पीछे बैठी महिला श्रीमति इमरतबाई का निधन हो गया तथा बाइक चला रहा युवक पंकज मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गया ।


डोडी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की घटना की सूचना मिलने पर डोडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा


घायल युवक पंकज मालवीय को तत्काल इलाज हेतु सिविल अस्पताल आष्टा इलाज हेतु भेजा गया । चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने बताया की पुलिस कंटेनर की तलाश में जुट गई है ।
