Spread the love


आष्टा। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी का चल समारोह परंपरानुसार भाऊबाबा मंदिर से प्रारंभ हुआ जो गाजे-बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ खंडेलवाल चौराहा पहुंचा, जहां नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में

चल समारोह में शामिल दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष राहुल वाल्मिकी, सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठजनों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ चल समारोह में शामिल मां दुर्गा मंडल अध्यक्षों, अखाड़ा उस्तादों, बैंक संचालकों आदि का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। चल समारोह में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, वीर बजरंगी व दशानन के वेशभूषा में आकर्षक रथ पर सवार कलाकारों का नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने तिलक लगाकर आरती उतारी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में पर्व-त्यौहारों का एक अलग ही महत्व है। हर त्यौहार समाज और परिवार की मजबूती को बढ़ाता है।

विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। विजयादशमी दशहरा सभी के सुख की कामना करने वाली और सबकी आस्थाओं को समान आदर-सम्मान देने और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना रखने वाली भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय त्यौहारों की सबसे अच्छी बात यह है कि उनमें से अधिकांश अपने साथ एक नैतिक शिक्षा लेकर आते हैं। ऐसा ही एक प्रसिद्ध त्यौहार दशहरा है। यह पावन पर्व चाहे कुछ भी हो, सत्य की हमेशा विजय होती है इस बात का संदेश लेकर आता है।

सौजन्य-आष्टा हैडलाइन

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजनी चौरसिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, पार्षदगण रवि शर्मा, तारा कटारिया, डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, सुभाष नामदेव, तेजसिंह राठौर, तारा कटारिया, तेजपाल मुकाती, विशाल चौरसिया, उमेश शर्मा, नगर महामंत्री मोहित सोनी, मनीष धारवां, पवन वर्मा, रूपाली चौरसिया, चेतन वर्मा, कुशलपाल लाला, पूरणसिंह मेवाड़ा, दीनानाथ परमार, रोहित सेन आदि मौजूद थे।


नपा की व्यवस्थाओं को सराहा – नगर में तीन स्थानों पर पृथक-पृथक दशानन रावण के पुतले का दहन किया जाता है। मुख्य आयोजन नए थाना स्थित दशहरा मैदान पर हजारों की संख्या में नागरिकगणों की मौजूदगी में रावण का दहन हुआ। इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों द्वारा नगरपालिका द्वारा नगर में की गई साफ-सफाई, प्रकाश, जल व्यवस्था की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!