Spread the love

आष्टा । आसुरी शक्तियों पर सद्भाव और सदवृत्ति की विजय का पर्व दशहरा नगर में धूमधाम से मना ।
पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मित्रमंडल के साथ विजयादशमी के परपंरागत चल समारोह का शानदार स्वागत किया । इस अवसर पर कैलाश परमार ने कहा कि सत्यमेव जयते यह एक सूत्रवाक्य है इसी प्रेरणा से हम सभी निरन्तर अच्छे कर्म करते रहें । आष्टा नगर में मिल जुल कर प्रेम और उल्लास के साथ दशहरा मनाया जाता है, हम सभी सनातनियों का यह फर्ज है कि इस परम्परा को उत्साह के साथ आगे बढ़ाते रहें।

स्थानीय खारीकुण्डी चौराहे पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने लंका विजय के लिए निकले प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और वीर हनुमान के रूपांकर की आरती उतारी और अंगवस्त्र भेंट कर श्रीराम लक्ष्मण एवम वीर हनुमान का अभिनन्दन किया । विजया दशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि तथा समिति के सभी सदस्यों का साफा एवम दुपट्टे से सम्मान किया । चल समारोह में विसर्जन के लिए निकली दुर्गा प्रतिमाओं की भी आरती एवम पूजा की गयी साथ ही सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह एवं सभी समाज प्रमुखों का भी जोरदार स्वागत किया ।

कैलाश परमार मित्रमंडल के प्रदीप प्रगति , शैलेश राठौर , सुनील प्रगति , नरेंद्र पोरवाल , सुभाष सांवरिया , संजय जैन किला , शुभम शर्मा , अर्जुन सिंह अजय, राज परमार , संतोष मालवीय आदि ने पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार की अगुवाई में चल समारोह में शामिल अखाड़ों , डीजे संचालकों , नव दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों , बेंड वादकों एवम गणमान्य नागरिकों का भी भव्य स्वागत किया ।

“विजयदशमी पर आष्टा थाने में हुआ शस्त्र पूजन विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने किया शस्त्रों का पूजन”

असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयदशमी पर आज आष्टा थाना परिसर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । प्रातः 11 बजे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा थाना पहुचे ।

एसडीओपी आकाश अमलकर,टीआई गिरीश दुबे ने उनकी अगवानी कर स्वागत कर साफा पहना कर आष्टा थाना परिवार की ओर से सम्मान किया । आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम के तहत विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आष्टा थाने के समस्त शस्त्रों का विधि विधान के साथ पूजन किया ।

इस अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्तिथ एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर,टीआई गिरीश दुबे ने भी विधि विधान के साथ शस्त्र पूजन एवं आरती की । शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्तिथ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया,

नगर महामंत्री मोहित सोनी,पूर्व पार्षद आनंद जैन,पत्रकार अक्षत पाठक,हरदेव मेवाडा,दशरथसिंह ठाकुर,जितेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिको एवं आष्टा थाने के समस्त स्टाफ द्वारा भी शस्त्र पूजन किया । इस अवसर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को विजयदशमी की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी

“कांग्रेस ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती”

ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस द्वारा जनपद परिसर आष्टा में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर देश के महान नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई इस अवसर पर आईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और दोनों महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि दी जाती है।महात्मा गांधी जी ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने अहिंसक प्रतिरोध के तरीकों से देश को आजादी दिलाने में मदद की। गांधी जी के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और देश के विकास के लिए उनकी सोच और प्रयासों को याद किया जाता है।लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और अपने नेतृत्व और सादगी के लिए जाने जाते हैं। शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व किया। उनका नारा “जय जवान जय किसान” आज भी प्रसिद्ध है

आज देश में जब गांधी के विचारों को सत्ता रुड पार्टी खत्म करने पर अतुर हे वहीं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के साथ देश के हजारों नौजवान कदम ताल करते हुए महात्मा गांधी जी के विचारों के साथ इस देश की एकता और संविधान की रक्षा के लिए प्रयास रत हे वही जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान एवं गुलाब बाई ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि व्यक्त की और सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनके जीवन और आदर्शों के स्थायी प्रभाव पर जोर दिया। शास्त्री जी को भी उन्होंने आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उपरोक्त कार्यक्रम में आईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, सुनिल कटारा, एच आर परमाल, देवबगश पटवारी, मान सिंह अमलामज्जू, कमल बडलियां, रमेश मेवाड़ा, प्रेम पटरिया, अशोक मंडलोई, कमल सेठ,हरि मेवाड़ा, बंशी बॉम्बे, डॉ इजाज खान, शंकर बोडाना, विजय पाटीदार, विजय सोलंकी, राजेश, देवराज मालवीय, देवेंद्र राजपूत, कृपाल तोमर, यशवत मालवीय, दिलीप मालवीय, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!