
सीहोर । सीहोर जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ हरिओम नामदेव आज अधीवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने जनसंपर्क विभाग में निरंतर 41 वर्षों तक अपनी सेवा दी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में उप संचालक जनसंपर्क देवेंद्र ओगारे द्वारा हरिओम नामदेव को साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह में कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा नामदेव को सेवानिवृत्ति के अवसर पर फूलमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें स्वस्थ, सुदीर्घ और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
