Spread the love

आष्टा । आज आष्टा प्रशासन एवं पुलिस को मिली एक सूचना पर एक अनोखी बड़ी सफलता ग्राम निपानिया में चल रहे जुगाड़ के अवैध पेट्रोल पंप को पकड़ने के रूप में मिली ।

प्रशासन पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज प्रशासन को सूचना मिली कि ग्राम निपानिया में एक अवैध पेट्रोल पंप चल रहा है । सूचना पर एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर अपने अधिनस्थो के साथ सादल बल के मौके पर पहुचे ओर उक्त अवैध जुगाड़ के पेट्रोल पंप को पकड़ा ।

जानकारी अनुसार पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम निपानिया में अवैध रूप संचालित हो रहे इस जुगाड़ के पेट्रोल पंप के संचालक, जो आरोपी है लखनसिंह भाटी जो मूलतः रहने वाले आगर मालवा के है हाल मुकाम आष्टा है । पर कार्यवाही की गई है ।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन टाले और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर ने प्रारंभिक जांच में पाया की लखनसिंह भाटी द्वारा बिना लाइसेंस के पेट्रोल पंप चलाया जा रहा है ।

हमे मिली जानकारी अनुसार पम्प के संचालक लखनसिंह भाटी ने एक टैंकर को इस तरह डिजाइन किया कि अंदर से वो दो भाग में बंटा हुआ था । दोनों ओर उसने मशीन सहित नोजिल लगा लिये ओर ग्राहकों को पेट्रोल पंप की तरह पेट्रोल डीजल बेचता था ।

लखनसिंह ने बताया कि उसने ये कार्य अभी एक माह से ही शुरू किया था । उक्त टैंकर में जो दोनों भाग में है वो कन्नौद,सतवास आदि स्थानों से अपने किसी परिचित के पम्प से उक्त बनाये टैंकर में पेट्रोल डीजल भरवा कर लाता,आरोपी लखनभाटी ने बताया की जहां से वो ये लाता है वो उसे डेढ से 2 रुपये प्रति लीटर डीजल पेट्रोल सस्ता देता है ।

सूचना पर चौकी प्रभारी अजय जोझा,नायब तहसीलदार मुकेश सांवले, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मृगी अग्रवाल और पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुची ओर जुगाड़ का टैंकर, उसमे भरा डीजल 3 हजार लीटर,पेट्रोल एक हजार लीटर जप्त कर कार्यवाही कर पार्वती थाने के सुपुर्द किया गया है ।

कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी मृगी अग्रवाल की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगी । उसके बाद उक्त आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस को दस्तावेज पत्र सौपे जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!