लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार भोपाल में संभाग स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन और राजगढ़ जिलों से विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सहभागिता करी। नगर के सांदीपनि (सी.एम. राइज़) शासकीय उमावि आष्टा के विद्यार्थी आशय जायसवाल ने तबला वादन और कुणाल ठाकुर ने गायन में संभागीय कला उत्सव समारोह भोपाल में प्रथम स्थान एवं कार्तिक यादव ने हारमोनियम वादन और सुमित एवं समूह ने वाद्यवृंद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं विद्यालय को गौरवांवित किया।

हाल ही में जिला स्तरीय बालरंग कार्यक्रम का आयोजन सीहोर में किया गया था, जिसमें भी सी.एम. राइज़ विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिला स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में लिपि लेखन में पलक कुशवाल, वैद्यपाठ में शिवम शर्मा, संस्कृत निबंध में नियति वर्मा, योग में पूनम सोनी, संस्कृत भाषण सुजीत, सामूहिक लोक गीत में ऋषिका यादव, अनीशा कलेशरिया, आयूषी राठौर, संजना प्रजापति, अनमोल विश्वकर्मा, प्रशांत बामनिया, दर्शन राव, रूद्राक्ष बैरागी आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नए ब्रास बैंड की भी व्यवस्था की गई है और विद्यालय के संगीत शिक्षक शशिकांत प्रजापति, स्वाति राठौर और काव्या त्रिपाठी संगीत, नृत्य एवं अन्य विद्याओं में रूचिकर विद्यार्थियों की कलां को निखार रहे है। इसी का परिणाम है, कि विद्यालय के विद्यार्थी जिला, संभाग और राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में न केवल सहभागिता कर रहे है, बल्कि प्रथम स्थान भी प्राप्त कर रहे है।

विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक अंत्येश धारवां, असमा खानम, पदमा परमार, अभिलाषा श्रीवादी, जितेन्द्र मेवाड़े, भूपेन्द्र सिंह, सतीश वर्मा, कासिम खान, राजीव सारसिया, श्वेता पांडे सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की हुई प्रतियोगिता- प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था ने प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत
इंटर हाउस मैथ टेबल प्रतियोगिता सेकेंडरी विंग कक्षा 9 वीं से 12वीं विजय ब्लू हाउस प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा 9 वीं के अदिति परमार, शौर्य देव, यश चोपड़ा, कक्षा 10वी के आरुषि परमार, अंशुमन पटेल, मानव वर्मा, नैतिक मालोटिया, अंश कुशवाहा, कक्षा 11वी के हर्ष कुशवाहा, अन्विता वर्मा, वृंदा साहू, रिया परमार। ब्लॉगिंग इज रॉकिंग प्रतियोगिता सेकेंडरी विंग कक्षा 6वी से 8वीं में आने वाले छात्र-छात्राओं में मानसी परमार कक्षा 7वीं प्रथम स्थान,
अनुषा मालवी कक्षा 8वीं द्वितीय स्थान, माही कुशवाह कक्षा 6वीं तृतीय स्थान, महिमा परमार कक्षा 7वीं चतुर्थ स्थान, अदनान खान कक्षा 7वीं पांचवा स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा 9वी से 12वीं के छात्र-छात्राओं में सृष्टि परमार कक्षा 11वीं प्रथम स्थान, रौनक मेवाड़ा कक्षा 11वीं द्वितीय स्थान, यजत चोपड़ा कक्षा 9वी तृतीय स्थान, हर्षित मितवाल कक्षा 11वीं चतुर्थ स्थान, कुमकुम जाट कक्षा 9वी पांचवा स्थान, प्राप्त किया सभी विजय छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, संदीप ठाकुर, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, इशा जैन, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर, सना अली, अपेक्षा पेरवाल, तेजू मेवाड़ा, विधि चौहान, आयुषी जैन, लक्ष्मी चौरसिया, ज्योति राजपूत आदि ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना
दिलीप शर्मा जिला अध्यक्ष मनोनीत
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सचिव छत्रपाल सिंह के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बेताब सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अतुल उपाध्याय जी की अनुशंसा पर पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा एडवोकेट को सीहोर जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

शर्मा द्वारा बताया गया कि संगठन का उद्देश्य समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार उत्पीड़न शोषण, आतंकवाद व मानवाधिकार जैसी जगन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखकर शासन प्रशासन को घटनाओं से अवगत कराते हुए उनके सहयोग से पीड़ित व्यक्तियों की जनहित व न्याय हित में सहायता कर न्याय प्रदान करना है । दिलीप शर्मा की नियुक्ति पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, विनीत मीना सिंगी आदि ने बधाई दी
